whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन किए ये 3 बड़े काम, तो तय है ऑस्ट्रेलिया का काम तमाम!

सिडनी में खेला जा रहा पांचवां टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। टेस्ट के तीसरे दिन अगर टीम इंडिया ये तीन काम करने में सफल रही, तो सीरीज का अंत 2-2 की बराबरी से हो सकता है।
08:12 PM Jan 04, 2025 IST | Shubham Mishra

IND vs AUS 5th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच सिडनी के मैदान पर खेला जा रहा है। टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 141 रन लगा दिए हैं। मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है और टेस्ट का तीसरा दिन काफी अहम माना जा रहा है। भारतीय टीम को अगर सीरीज का अंत 2-2की बराबरी पर करना है, तो यह तीन बड़े काम करने होंगे।

Advertisement

टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह पहले सेशन में ही ऑलआउट ना हो। दूसरा काम यह है कि टीम इंडिया स्कोर बोर्ड पर ज्यादा से ज्यादा रन लगाए। जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी को तीसरे दिन बल्ले से अहम भूमिका निभानी होगी। भारतीय टीम अगर 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य रखने में सफल रहती है, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम दबाव में आ जाएगी। अब तीसरा और सबसे अहम काम टीम के गेंदबाजों को करना होगा।

जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज को मिलकर कंगारू टीम के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करना होगा, जो वह पहली पारी में भी कर चुके हैं। गेंदबाजों का अगर जादू चला, तो सिडनी में बाजी टीम इंडिया के हाथ लगनी पक्की समझिए।

Advertisement

Advertisement
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो