IND vs AUS: रोहित के बाद टेस्ट में कौन बनेगा परमानेंट कप्तान? इन 3 में से एक नाम पर लगेगी मुहर!
Team India Test Captaincy: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो मेलबर्न में हिटमैन ने अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेल लिया है। यानी रोहित को क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कहने के लिए फेयरवेल मैच भी नहीं मिलेगा। सीरीज के आखिरी टेस्ट में रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। हालांकि, सबसे बड़ा सवाल यह है कि रोहित के बाद अब टेस्ट में अगला परमानेंट कप्तान कौन होगा?
टेस्ट में कप्तानी हासिल करने की रेस में सबसे आगे जसप्रीत बुमराह का नाम चल रहा है। बुमराह ने पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया को यादगार जीत भी दिलाई थी। बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ बुमराह की कप्तानी में भी दमखम नजर आया है।
वहीं, केएल राहुल के नाम को लेकर भी चर्चा चल रही है। राहुल इससे पहले कुछ मैचों में टीम की बागडोर संभाल चुके हैं। बुमराह और राहुल के अलावा शुभमन गिल भी वो नाम हैं, जिन्हें अगले टेस्ट कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है। गिल की उम्र अभी काफी कम है, ऐसे में वह लंबे समय तक टीम की कमान संभाल सकते हैं।