कब जारी होगी TMC की पहली लिस्ट? सामने आई तारीख
TMC First List Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां पूरी हो गई हैं। बीजेपी की ओर से भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है। वहीं ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की लिस्ट के बारे में भी अपडेट सामने आया है। जानकारी के अनुसार, टीएमसी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
टीएमसी की पहली लिस्ट 10 या 13 मार्च को जारी की जा सकती है। इस लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं के नाम भी शामिल रहेंगे। आपको बता दें कि टीएमसी ने इंडिया गठबंधन से अलग राह पकड़ी है। पार्टी ने जनवरी में अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।
वहीं लोकसभा चुनाव से पहले टीएमसी को भी कई झटके लग रहे हैं। उसके कई नेता इधर-उधर हो रहे हैं। टीएमसी के नेता तापस रॉय ने भी पार्टी छोड़ दी है। कहा जा रहा है कि वे जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।