Video: बहराइच में क्यों भड़की हिंसा, दंगे और आगजनी के लिए कौन जिम्मेदार? देखिए ये खास रिपोर्ट
Bahraich Violence Latest Update: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दुर्गा माता की मूर्ति के विसर्जन के दौरान व्यापक हिंसा के कारण सार्वजनिक संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा। पत्थरबाजी के बाद जिले की शांति में दखल पड़ा। हिंसा के बाद भड़की भीड़ ने प्राइवेट अस्पताल को फूंक दिया। कई शोरूम आग के हवाले कर दिए। कार और बाइक्स के अलावा कई दुकानें भी फूंक दी गईं। 15 से 20 किलोमीटर का इलाका ऐसा रहा, जो हिंसा की आग में जलता रहा।
कानून व्यवस्था की स्थिति इस कदर बिगड़ गई कि एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर को खुद सड़क पर उतरना पड़ा। यूपी एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को खुद पिस्टल लहरानी पड़ी। इसके बाद ही पुलिस ने दंगाइयों को काबू किया। आखिर इस हिंसा की क्या वजह रही? हिंसा के पीछे किसका हाथ रहा, क्यों पुलिस को इतनी देर स्थिति को काबू में करने में हुई? क्या हिंसा सुनियोजित थी? देखते हैं ये खास रिपोर्ट...