Video: क्या यूपी उपचुनाव में सीट शेयरिंग पर फंस गया पेंच? इस तरह बढ़ी बीजेपी की टेंशन
UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश में 10 सीटों के लिए उपचुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिए राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी है, लेकिन दो प्रमुख पार्टियों की टेंशन लगातार बढ़ती जा रही है। जहां एक ओर समाजवादी पार्टी ने अब तक 10 में से सिर्फ 6 सीटों पर ही उम्मीदवार घोषित किए हैं तो बीजेपी की टेंशन लगातार बढ़ी हुई है। बीजेपी ने अब तक कैंडीडेट्स का ऐलान नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव में BJP से कौन होगा उम्मीदवार? संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट आई सामने!
बताया जा रहा है कि दोनों दलों में सीट शेयरिंग पर पेंच फंसा हुआ है। बीजेपी की टेंशन ज्यादा बढ़ी है क्योंकि उसने अब तक न अपने एक भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। कहा जा रहा है कि एक-दो दिन में इस पर फैसला हो सकता है। ये भी सामने आया है कि बीजेपी 10 में से 9 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है तो वहीं सहयोगी निषाद पार्टी 2 सीटों पर दावेदारी ठोक रही है। संजय निषाद मझवां और कटेहरी सीट पर दावेदारी जता रहे हैं।
पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें...
ये भी पढ़ें: Video: क्या अखिलेश यादव ने ‘दोस्ती’ में छोड़ दीं 4 सीटें? इन सीटों पर उतारे रिश्तेदार