होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

अरशद पहले भी मां-बहनों से करता था मारपीट, पड़ोसियों से क्या था विवाद? सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

Lucknow Mass Murder Case Inside Story: लखनऊ में मां और 4 बहनों की हत्या करने वाले अरशद को लेकर लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पड़ोसियों ने न्यूज24 को चौंका देने वाली सच्चाई बताई है। विस्तार से पूरी बात बताते हैं।
11:05 PM Jan 02, 2025 IST | Parmod chaudhary
Advertisement

Lucknow Mass Murder Case: (विमल कुमार, आगरा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए सामूहिक हत्याकांड मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। आगरा में अरशद के पिता बदरुद्दीन और पड़ोसी के बीच झगडे की वजह भी साफ हो गई है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि बदरुद्दीन और उसके बेटे अरशद की जिस पड़ोसी से लड़ाई हुई थी, उसके साथ टेंपो को लेकर विवाद हुआ था। न्यूज24 ने को पड़ोसियों ने चौंका देने वाली बातें बताईं। वहीं, अरशद के घर के पास पड़ोसी आफताब के घर पर ताला लटका हुआ मिला।

Advertisement

पड़ोसियों ने बताया कि आफताब को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई है। लखनऊ में मां और चार बहनों को मौत के घाट उतारने वाले अरशद के घर के सामने बानो नाम की महिला रहती है। बानो के मुताबिक बदरुद्दीन ने एक साल पहले अपना 50 गज का प्लॉट उन्हें बेच दिया था। 1 जनवरी 2024 को 7 लाख रुपये में इसका सौदा तय हुआ था और फरवरी में करारनामा हो गया था।

अरशद ने वीडियो में जो कब्जे का आरोप लगाया है, वह झूठा है। अरशद और उसके पिता पूरी बस्ती को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। अरशद पहले भी अपनी मां और बहनों से मारपीट करता था। पड़ोसी आफताब से उसकी बनती नहीं थी। आए दिन अरशद को उससे किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता था। अरशद की पड़ोसी रेशमा ने कहा कि इन लोगों का परचून की दुकान वाले से झगड़ा हुआ था। टेंपो में सवारी जा रही थी, उसी दौरान किसी बच्चे ने हाथ मार दिया तो दुकान के डिब्बे गिर गए थे। डिब्बे गिरने की वजह से विवाद बढ़ गया था।

Advertisement

बस्ती में घूमता था आपत्तिजनक हालत में

अरशद इस दौरान गालीगलौज करने लगा था। पड़ोसी दुकानदार आफताब ने महिलाओं के सामने गालीगलौज करने का विरोध किया था। इसी बात पर अरशद ने पुलिस बुला ली थी। रेशमा ने कहा कि दुकानदार ने अरशद से नुकसान के बदले पैसे लेने तक को कहा था। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई थी। थाने में दोनों तरफ से राजीनामा हो गया था।

यह भी पढ़ें:3 बच्चों को कुएं में फेंककर उतारा था मौत के घाट, ‘हैवान’ पिता को मिली मौत की सजा

वहीं, पड़ोसी मीना ने बताया कि सामने वाले पड़ोसी ने बदरुद्दीन से 50 गज जमीन खरीदी थी। अब आरोप लगा रहे हैं कि जबरदस्ती कागज पर साइन करा लिए। गवाह के तौर पर हमारे घरवाले गए थे। इसलिए उनको पूछताछ के लिए पुलिस ले गई है। मीना ने कहा कि अरशद दिमाग से मेंटल था। एक दिन अपनी मां पर चाकू से हमला करने लगा था। बस्ती में कभी-कभी आपत्तिजनक हालत में घूमता था।

यह भी पढ़ें:कासगंज के चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 आरोपी दोषी करार, कल सजा सुनाएगी NIA कोर्ट

Open in App
Advertisement
Tags :
Lucknow Mass Murder NewsLucknow NewsMass murderUttar Pradesh Crime News
Advertisement
Advertisement