whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

BJP की बढ़ी टेंशन, पहले चरण में UP की 8 सीटों पर वोट प्रतिशत गिरा

UP Lok sabha election 2024: यूपी में पहले चरण में सहारनपुर लोकसभा सीट पर 66.65 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में सहारनपुर में 70.87 फीसदी और रामपुर में 63.18  प्रतिशत मतदान हुआ था।
03:35 PM Apr 20, 2024 IST | Amit Kasana

UP Lok sabha election 2024: यूपी की 8 सीटों पर शुक्रवार को पहले चरण में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। लेकिन इस बार 2019 के मुकाबले इन सीटों पर करीब 5.9 फीसदी कम वोट पड़े हैं,  जिससे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती दिखाई पड़ रही हैं। बता दें अब दूसरे चरण में यूपी की और आठ सीटों गााजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बागपत, बुलंदशहर, अमरोहा, मेरठ, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को चुनाव होना है। जिसके लिए पार्टी नेताओं ने अभी से ही कमर कस ली है।

Advertisement

2019 में रामपुर सीट पर 63.18  प्रतिशत मतदान हुआ था

यूपी में हुए पहले चरण के मतदान के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां सबसे ज्यादा सहारनपुर लोकसभा सीट पर 66.65 फीसदी मतदान हुआ। सबसे कम रामपुर में 55.75  प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में सहारनपुर में 70.87 फीसदी और रामपुर में 63.18  प्रतिशत मतदान हुआ था। बता दें दूसरे चरण में देशभर के कुल 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग होनी है और 4 जून को मतगणना होगी।

Advertisement

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो