Video: प्रयागराज में प्रदर्शनकारी छात्रों पर राजनीति तेज, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला
UP Prayagraj News : यूपी में एक तरफ उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं तो दूसरी तरफ छात्रों ने पीसीएस और आरओ-एआरओ 2024 प्रारंभिक परीक्षा को दो दिनों में कराने और नार्मलाइजेशन लागू करने के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में प्रतियोगी छात्र प्रयागराज के लोक सेवा आयोग चौराहे पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया। अब इस मामले में राजनीति शुरू हो गई है। वीडियो में देखें पूरी स्टोरी।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम ने कहा कि हर हाथ में अब तिरंगा लहराएगा। भाजपा का जुल्म सहा न जाएगा। युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय कृत्य है। हम युवाओं के साथ हैं। इलाहाबाद में UPPSC में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने जब अपनी मांग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी। हम फिर दोहराते हैं- नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं। जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी। युवा कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।