Video: क्या ट्रंप की जीत के बाद बांग्लादेश में होगा तख्तापलट? शेख हसीना को लेकर लग रहे ये कयास
US Presidential Election Result 2024: दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश में राष्ट्रपति चुनाव संपन्न हो चुका है। चुनाव में पूर्व प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को करारी शिकस्त दी है। ट्रंप ने चुनाव के दौरान निवर्तमान राष्ट्रपति बाइडेन और उनके प्रशासन पर तीखे हमले बोले। ट्रंप के ऊपर जानलेवा हमले भी हुए। लेकिन ट्रंप सहानुभूति के तौर पर लोगों का समर्थन हासिल करने में कामयाब रहे। ट्रंप ने चुनाव के दौरान कई मुद्दे उठाए। बेरोजगारी और अमेरिका में अवैध प्रवासियों का मुद्दा उठाया, जो कामयाब रहा।
अमेरिका के इतिहास में ट्रंप की वापसी के बाद रिकॉर्ड बन गया है। 135 साल में पहली बार कोई पूर्व राष्ट्रपति हार के बाद जीतने में कामयाब रहा है। अब ट्रंप की जीत के बाद बांग्लादेश में तख्तापलट होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। चर्चा है कि शेख हसीना की वापसी बांग्लादेश की सत्ता में होने जा रही है। सच्चाई क्या है, इस बारे में विस्तार से जानते हैं? देखिए यह खास रिपोर्ट...