Agra में यहां मिलेंगी 150 साल पुरानी 70 दुर्लभ सिलाई मशीनें... पिता की विरासत को संभाल रहा बेटा
150 Year Old Sewing Machines: आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आगरा के कमला नगर के निवासी हैं और इनका नाम कुलदीप वर्मा है। पिछले 150 साल से उन्होंने अपने घर में पुरानी सिलाई मशीन रखी हुई है।
ये मशीन उनके पिता की विरासत है, जिसका बड़े ही प्रेम से रखरखाव किया जाता है। कुलदीप वर्मा को सिलाई मशीन के कलेक्शन का भी बड़ा शौक है।
इनके पास 70 दुर्लभ सिलाई मशीनें मौजूद हैं, जिनका वेट 4.5 से लेकर 40 किलो तक है। कुलदीप वर्मा के अनुसार, सिलाई मशीनों के कलेक्शन में बड़ा योगदान उनके पिता ओम प्रकाश वर्मा का है। आइए जान लेते हैं इस वीडियो के जरिए इन मशीनों के बारे में..
ये भी पढ़ें- BJP जिलाध्यक्ष पर हुए हमले का CCTV फुटेज वायरल, यूपी के बागपत में हमलावरों की तलाश तेज
ये भी पढ़ें- छोटे की दुल्हन बनी ‘भाभी’ तो बड़े भाइयों में बढ़ी बेताबी, फिर उजाड़ा उसकी मांग का सिंदूर