मोदी के 'गढ़' में दरोगा की पिटाई, वर्दी फाड़ी, पुलिस की जिप्सी में की तोड़फोड़, देखें वीडियो
Varanasi sub inspector beaten: वाराणसी में दरोगा की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर विपक्षी दल बीजेपी को घेर रहे हैं। विपक्षी दलों के नेताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। उधर, पीड़ित की शिकायत पर वाराणसी पुलिस ने मामले में 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में FIR दर्ज की है।
युवक बाइक के पेपर मांगने से नाराज थे
इस वायरल वीडियो में एक दर्जन युवक दिखाई पड़ रहे हैं। यह युवक पुलिसकर्मी के साथ अभद्र व्यवहार करते दिख रहे हैं। वीडियो को टैग करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत अन्य राजनीतिक नेताओं ने बीजेपी पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने पिटाई करने वालों को भाजपा कार्यकर्ता बताते हुए यूपी में लॉ एंड ऑर्डर की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला 7 अप्रैल की रात गोदौलिया चौराहे का है। पुलिस के अनुसार वाहन जांच के दौरान बाइक सवार कुछ युवकों को जांच के लिए रोका था। मौके पर तैनात दरोगा ने जब युवकों से बाइक के पेपर दिखाने को कहा तो वह नाराज हो गए और दोनों पक्षों में जमकर बहस हो गई।