Video: वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, बोर्ड ने कॉन्ट्रैक्ट को लेकर उठाया बड़ा कदम
West Indies: अगले एक साल के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने कुछ खिलाड़ियों ने मल्टी ईयर का भी कॉन्ट्रैक्ट भी दिया है। ये पहली बार हुआ है, जब वेस्टइंडीज क्रिकेट ने 9 प्लेयर्स को 2 साल के लिए मल्टी ईयर कॉन्ट्रैक्ट दिया है। इसमें पुरुष टीम के 6 और महिला टीम की 3 खिलाड़ी हैं। हाल में ही क्रिकेट वेस्टइंडीज और प्लेयर्स एसोसिएशन के बीच समझौता हुआ है, जिसके बाद यह फैसला किया गया है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में पुरुष टीम के 15 खिलाड़ियों को शामिल किया है। इसमें से 6 प्लेयर्स को मल्टी ईयर कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। वहीं, विमेंस टीम की बात करें तो उन्होंने 15 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया है। इसमें भी बोर्ड ने 3 प्लेयर्स को मल्टी ईयर कॉन्ट्रैक्ट दिया है। क्रेग ब्रैथवेट ( टेस्ट कप्तान), रोवमैन पॉवेल ( टी20 कप्तान), अलिक अथानाजे, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, जोशुआ डा सिल्वा, कावेम हॉज, अकील हुसैन और रोमारियो शेफर्ड को एक साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। शाई होप (वनडे कप्तान), अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रेंडन किंग, गुडाकेश मोती और जायडेन सील्स को मल्टी ईयर कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। अधिक जानकरी के लिए देखें वीडियो: