Video: 'हेड कोच गैरी कर्स्टन से जल्द ही छीन जाएगा उनका पद', पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने किया बड़ा दावा
Gary Kirsten: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल मचा हुआ है। हाल में ही ‘कनेक्शन कैंप’ नाम से पीसीबी बोर्ड ने एक मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी के अलावा व्हाइट बॉल के हेड कोच गैरी कर्स्टन, टेस्ट टीम के हेड कोच जेसन गिलेस्पी और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के करीब 9 खिलाड़ी थे। इस मीटिंग के बाद दावा किया जा रहा था कि बाबर से अभी कप्तानी नहीं ली जाएगी।
बाबर आजम की कप्तानी को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव की मांग हो रही है। पाकिस्तान को 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है। वहीं, अब बासित अली ने दावा किया है कि टीम के व्हाइट बॉल के हेड कोच गैरी कर्स्टन को भी हटाया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि चैंपियन ट्रॉफी के बाद उन्हें उनके पद से हटाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- Video: फाइनल में पाक खिलाड़ियों ने लहराया तिरंगा, ओलंपियाड का वीडियो वायरल