Video: 22 मार्च से शुरू हो रहा है आईपीएल, जाने कैसे देख पाएंगे इस बार मुकाबले
IPL 2025: आईपीएल 2025 को लेकर अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस बार आईपीएल की शुरुआत RCB और KKR के बीच हो रहे मैच के साथ होगी। KKR ने पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था। ऐसे में उसकी निगाह अपने खिताब को बचाने की होगी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का सीजन 22 मार्च से 25 मई तक आयोजित होगा। आइये जानते हैं कि इस बार फैंस आईपीएल कहां पर देखें पाएंगे।
आईपीएल 2025 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग अब जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। हालांकि इस बार से मुफ्त स्ट्रीमिंग की सुविधा समाप्त हो गई है, और दर्शकों को मैच देखने के लिए न्यूनतम ₹149 के सब्सक्रिप्शन प्लान की आवश्यकता होगी। टीवी पर आईपीएल 2025 के मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स 18 पर किया जाएगा। ऐसे में आईपीएल 2025 देखने के लिए दर्शकों को हॉटस्टार ऐप पर सब्सक्रिप्शन लेना होगा या स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स 18 चैनलों पर मैचों का आनंद ले सकते हैं।