Video: वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर अब पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात
Vaibhav Suryavanshi: भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीद था। इसके वो आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 25 गेंदों में ही फिफ्टी बना दी थी। अपनी इस पारी के दौरान उन्हने 5 छक्के लगाए थे।
इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जुनैद खान ने वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने कहा है कि 13 का कोई भी खिलाड़ी इस तरह की बल्लेबाजी नहीं कर सकता है।अंडर-19 एशिया कप में वैभव की बल्लेबाजी देखने के बाद ये सवाल उठाए हैं। भारत को फाइनल में हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वैभव सूर्यवंशी को लेकर सवाल उठाते हुए जुनैद खान कहा कि क्या 13 साल का लड़का इतने लंबे छक्के मार सकता है?