Video: क्यों ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद एग्रेसिव हो गए सिराज? भारतीय गेंदबाज ने दिया जवाब
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में टीम इंडिया की हार से ज्यादा चर्चा मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुई लड़ाई पर हो रही है। एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन सिराज ने हेड को आउट कर दिया था। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के गर्मागर्मी देखने को मिली थी। इस तीखी नोकझोंक को लेकर हेड ने कहा था कि वो सिराज से कह रहे थे कि उन्होंने शानदार बॉल की है। लेकिन वो ज्यादा आक्रामक थे।
उनके इस बयान पर अब सिराज ने बड़ा बयान दिया है। सिराज ने कहा है कि हेड झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने ऐसा कुछ नहीं था। सिराज ने कहा कि आप टीवी पर देख सकते हैं कि असल में क्या हुआ था। मैंने शुरू में कुछ भी नहीं कहा था। मैं सिर्फ जश्न मना रहा था, लेकिन उसने कुछ कहा था, जिस पर मैंने रिएक्शन दिया था। वो झूठ कह रहे हैं। आप फिर से मैच के मुख्य अंश देख सकते हैं।उन्होंने आगे कहा कि हम किसी का अपमान नहीं करते हैं। हम सबका सम्मान करते हैं।अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो।