क्या विनेश फोगाट ने छिपाया सच? पेरिस में केस लड़ने वाले वकील हरीश साल्वे ने किया बड़ा खुलासा
Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालीफाई होने के खिलाफ अपनी अपील के दौरान विनेश फोगाट द्वारा भारतीय ओलंपिक संघ से समर्थन नहीं करने का आरोप लगाने को लेकर बड़ी खबर आई है। विनेश फोगाट के वकील हरीश साल्वे ने इस बात का खुलासा किया है कि विनेश ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स के फैसले को चुनौती नहीं देने का फैसला किया है। सीएसएस ने फोगाट को डिस्क्वालीफाई करने का बाद इंटरनेशनल ओलंपिक समिति के फैसले को बरकरार रखा था और महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती श्रेणी में संयुक्त रजत पदक के लिए उनकी अपील को खारिज कर दिया था। बता दें कि विनेश को 100 किलोग्राम वजन अधिक होने की वजह से महिलाओं की 50 किलोग्राम कुश्ती फाइनल से डिस्क्वालीफाई करार दे दिया गया था।
ये भी पढ़ें: Aamer Sohail Birthday: चौका मारकर तेवर दिखा रहे थे आमिर सोहेल, वेंकटेश प्रसाद ने बोल्ड कर दिखाई थी औकात
मेरा संघर्ष आपके सम्मान, और जुलाना के विकास की दिशा में हो, यही है मेरा लक्ष्य !
मिलकर बदलेंगे हालात।🙏 pic.twitter.com/Z149xgJb4D— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) September 13, 2024