विराट कोहली के निशाने पर होंगे ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स, एडिलेड में इतिहास रचने का सुनहरा मौका
Virat Kohli IND vs AUS: पर्थ में शतक ठोककर विराट कोहली फॉर्म में लौट चुके हैं। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में किंग कोहली ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। टेस्ट क्रिकेट में 16 महीने बाद विराट के बल्ले से शतकीय पारी निकली। टीम मैनेजमेंट अब विराट से एडिलेड में भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। एडिलेड में किंग कोहली का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। दूसरे टेस्ट में विराट की निगाहें पांच बड़े रिकॉर्ड्स पर होंगी। कोहली एडिलेड में 23 रन बनाते ही पिंक बॉल टेस्ट में 300 रन पूरे कर लेंगे। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनेंगे।
इसके साथ ही कोहली अगर दूसरे टेस्ट में अगर 102 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह एडिलेड के मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट इस लिस्ट में अभी तीसरे नंबर पर काबिज हैं। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज के पास एडिलेड में एक हजार रन पूरा करने का सुनहरा मौका होगा। विराट ने अभी एडिलेड में 957 रन ठोके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के पास सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ने का भी चांस होगा।
यह भी पढ़ें: शिखर धवन का डेब्यू नहीं हुआ यादगार, 14 गेंदों में काम तमाम, नहीं छोड़ सके छाप