Video: इंग्लैंड में धमाल मचाने को तैयार विराट कोहली, उठा सकते हैं ये बड़ा कदम
Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए विराट कोहली काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इंग्लैंड के हालात में खुद को ढलाने के लिए विराट कोहली इस कदम को उठा सकते हैं।
टीम इंडिया को 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले विराट कोहली काउंटी क्रिकेट खेलकर अपनी फॉर्म और तकनीक को और निखारना चाहते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि कोहली सरे या यॉर्कशायर के जुड़ सकते हैं। अगर इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 16 टेस्ट में 1,315 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 47.32 का रहा है। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: