Video: कौन हैं हूती विद्रोही? जंग में अकेला नहीं हिजबुल्लाह!
Houthi Rebels Hezbollah: इजराइल-हिजबुल्लाह के बीच जंग लगातार तेज होती जा रही है। हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद सुगबुहाट तेज हो गई कि इसकी आग दूसरे देशों तक भी फैल सकती है। हालांकि इस जंग में हिजबुल्लाह की ताकत जरूर कम हुई है, लेकिन वह अकेला नहीं है। ईरान और यमन के हूती विद्रोही उसे खुलकर सपोर्ट कर रहे हैं। हूती विद्रोही इजराइल पर लगातार हमला कर रहे हैं। उसने 2000 किलोमीटर दूर से ही इजराइल पर हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें: एक-दो नहीं, इजराइल ने ढेर किए 10 सरगना, अब बस बचा 1…कौन है ये शख्स?
कौन हैं हूती विद्रोही?
अब सवाल खड़ा होता है कि हूती विद्रोही कौन हैं? दअरसल, हूती यमन के अल्पसंख्यक शिया जैदी समुदाय के समूह को कहा जाता है। ये एक हथियारबंद समूह है। इसकी ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसका यमन के बड़े हिस्से पर नियंत्रण है। उसने कुछ समय पहले लाल सागर में इसराइल के जहाजों को निशाना बनाया था।
पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें...
ये भी पढ़ें: कौन होगा हिजबुल्लाह का नया सरगना? अमेरिका की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है ये शख्स