Video: बांग्लादेश के खिलाफ 10 रन बनाकर भी यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, गावस्कर-सचिन को छोड़ा पीछे
Yashasvi Jaiswal: बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने बड़ी उपलब्धि दर्ज की। उन्होंने पहली पारी में अर्धशतक जमाया और 56 रनों की पारी खेली। हालांकि दूसरी पारी में वह उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बना सके। वह 17 गेंद खेलकर 10 रन बनाने में कामयाब रहे। जायसवाल को नाहिद राणा ने अपना शिकार बनाया। हालांकि केवल 10 रन बनाने के बाद भी जायसवाल ने इतिहास रच दिया। उन्होंने सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है।
दरअसल, जायसवाल भारत की ओर से शुरुआती 10 टेस्ट मैच खेलकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। इस मामले में उन्होंने सभी भारतीय दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। 10 टेस्ट मैच में जायसवाल, 1094 रन बना चुके हैं। इस मामले में उन्होंने गावस्कर को पछाड़ दिया है, जिन्होंने अपने शुरुआती 10 टेस्ट मैच में 978 रन बनाए थे। हालांकि ओवरऑल रिकॉर्ड सर डॉन ब्रेडमैन के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने शुरुआती 10 टेस्ट मैच में 1446 रन बनाए थे।
इसके अलावा जायसवाल शुरुआती 10 टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के सबसे चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। शुरुआती 10 मैच में एवर्टन वीक्स ने 1102 रन बनाए थे। जबकि जॉर्ज हेडली ने 1102 रनों को अपने नाम किया था।
ये भी पढ़ें: VIDEO: ‘मलिंगा बना हुआ है..’, विराट कोहली ने लाइव मैच में शाकिब अल हसन का उड़ाया मजाक