whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

यूपी में CM योगी के खिलाफ हुए ओपी राजभर? 69 हजार भर्ती ने फंसाया पेच, समझिए सबकुछ

69000 Teachers Recruitment Case: सुभाषपा प्रवक्ता ने कहा कि खुद सीएम योगी ने माना था कि भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी है और इसके लिए एक कमिटी का गठन किया गया। इसके अध्यक्ष मुकुल सिंघल थे।
02:41 PM Aug 18, 2024 IST | Nandlal Sharma

69000 Teachers Recruitment Case: उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले ने समीकरण बिगाड़ दिए हैं। कोर्ट के फैसले के बाद सुभासपा के नेता ओपी राजभर की पार्टी ने भी अपना पक्ष रखा है। न्यूज24 के कार्यक्रम में सुभासपा प्रवक्ता ने योगी सरकार पर सवाल खड़ा कर दिया और बताया कि पूरी भर्ती प्रक्रिया में कहां गड़बड़ी हुई।

ये भी पढ़ेंः यूपी उपचुनाव से पहले घिरे CM योगी! आरक्षण का मुद्दा हुआ हावी

सुभासपा प्रवक्ता ने कहा कि खुद सीएम योगी ने माना था कि भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी है और इसके लिए एक कमिटी का गठन किया गया। इसके अध्यक्ष मुकुल सिंघल थे। कमिटी ने तीन महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट दी थी। इसके अलावा राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग ने भी माना कि हजारों पदों पर गलत तरीके से भर्ती हुई है। सुभाषपा प्रवक्ता ने कहा कि हमारे नेता ने इस मामले में अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों से और सीएम से भी मुलाकात की। ज्यादा जानकारी के लिए देखिए यह वीडियो - 

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो