whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंग्लैंड में दुर्गा मंदिर के बाहर भीड़ ने लगाए 'अल्लाह हू अकबर' के नारे, देखें वीडियो

10:36 AM Sep 21, 2022 IST | Gyanendra Sharma
इंग्लैंड में  दुर्गा मंदिर के बाहर भीड़ ने लगाए  अल्लाह हू अकबर  के नारे  देखें वीडियो

नई दिल्ली: इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स के स्मेथविक शहर में एक हिंदू मंदिर के बाहर 200 से अधिक लोग जुट गए और प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर के अंदर घुसने की कोशिश भी की और अल्ला हू अकबर के नारे लगाए। पुलिस ने लोगों को रोका।

Advertisement

भीड़ ने लगाए ‘अल्लाह हू अकबर’ के नारे

सोशल मीडिया में शेयर किए जा रहे वीडियो में लोगों की भारी भीड़ को स्पॉन लेन स्थित दुर्गा भवन हिंदू मंदिर की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान लोगों को ‘अल्लाह हू अकबर’ की तर्ज पर नारे लगाते हुए भी सुना जा सकता है। जब इन प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस वहां पहुंची तो ये लोग दीवार फांदने की कोशिश कर रहे थे।

अभी पढ़ें 42 बिलियन अमेरीकी डालर है ब्रिटिश शाही परिवार की दौलत, जानें किंग चार्ल्स के राजा बनने पर बढ़ा किसका कद

Advertisement

https://twitter.com/WasiqUK/status/1572341829399646210?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1572343491497279495%7Ctwgr%5E089cbc862539cedebf357c8ad18ba4e3de363349%7Ctwcon%5Es2_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Finternational%2Fstory-crowds-protest-outside-durga-temple-in-england-chanting-allahu-akbar-slogans-watch-video-7111751.html

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार अपना मुस्लिम नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट की ओर से मंगलवार को दुर्गा भवन मंदिर के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन का आह्वान किया गया था। आपको बता दें कि एशिया कप के दौरान भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद लीसेस्टर शहर में हिंसक झड़पें हुई थीं। इस घटना को भी उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

अभी पढ़ें बड़ी खबर: अमेरिका के शिकागो में विस्फोट, 8 लोग घायल

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद हुई हिंसक झड़प

पुलिस ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद हुई हिंसक झड़प के बाद कार्यवाई करते हुए अब तक 47 लोगों को गिरफ्तार किया है। शहर के इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष प्रद्युमन दास ने एक मस्जिद के बाहर मुस्लिम समुदाय के नेताओं के साथ एक बयान पढ़ा जिसमें पिछले हफ्ते हुई हिंसा पर दुख जताया गया है।

अभी पढ़ें  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

(www.kambioeyewear.com)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो