whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

15000 फीट ऊंचाई, आग का गोला बना जहाज, जमीन से टकराकर टुकड़े-टुकड़े हुआ, जिंदा जल गए 129 लोग

Today History in Hindi: आज की तारीख और इतिहास से दुनिया को वो भयावह हादसा जुड़ा है, जिसमें 129 लोग जिंदा जलकर मर गए थे। बोइंग प्लेन जमीन से टकराकर आग का गोला बन गया था और टुकड़े-टुकड़े होकर बिखर गया था। पढ़ें उस हादसे की खौफनाक कहानी...
10:02 AM Apr 15, 2024 IST | Khushbu Goyal
15000 फीट ऊंचाई  आग का गोला बना जहाज  जमीन से टकराकर टुकड़े टुकड़े हुआ  जिंदा जल गए 129 लोग
China Boeing 767 Plane Crash Memoir

China Boeing 767 Plane Crash Memoir: 16 हजार फीट की ऊंचाई पर करीब 300 मील प्रति घंटे की रफ्तार से जहाज उड़ रहा था, अचानक जहाज स्पीड से नीचे की तरफ आया। पहले पेड़ से और फिर जमीन से टकराकर उछला, जोरदार धमाका हुआ, भीषण आग लगी और जहाज हवा में ही टुकड़े-टुकड़े होकर बिखर गया। इतना जोरदार धमाका हुआ कि आस-पास रहने वाले लोग हिल गए। लोग दौड़े आए और बचाव अभियान चलाया गया, लेकिन प्लेन में लगी भीषण आग में जिंदा जलकर करीब 129 लोग मर गए थे।

Advertisement

लाशें ग्रामीणों ने इधर उधर बिखरी देखीं। जिन घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, उनकी हालत भी काफी खराब थी। वे अपने अंग खो चुके थे। आज से 22 साल पहले 15 अप्रैल 2022 को हुए हादसे की यादें आज भी उनके जेहन में ताजा हैं। वहीं साल 2005 में पेश की गई जांच रिपोर्ट में पायलट और बुसान के गिम्हे एयरपोर्ट के ATC अधिकारियों को गलत ठहराया गया। साउथ कोरिया के इतिहास का सबसे घातक हादसा माना गया।

यह भी पढ़ें:Iran के हमलों से दहला इजरायल, PM बेंजामिन नेतन्याहू परिवार को लेकर छिपे मिसाइल प्रूफ बंकर में

Advertisement

Advertisement

कैसे हुआ हादसा और कितने पैसेंजर्स थे?

एयर चाइना एयरलाइंस ने बोइंग 676 प्लेन ने 15 अप्रैल की सुबह करीब साढ़े 8 बजे चीन के बीजिंग एयरपोर्ट से बुसान के गिम्हे एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी। करीब 2 घंटे बाद अचानक बारिश होने लगी और गिम्हे पहुंचते-पहुंचते घनी धुंध छा गई। जहाज को रनवे 36 पर लैंड करना था, लेकिन धुंध के कारण रनवे नजर नहीं आया। पायलट ने जहाज का रूख मोड़ा तो टेक्निकल प्रॉब्लम और दबाव के कारण जहाज के इंजन में आग लग गई।

आग की ऊंची-ऊंची और विकाराल लपटें उठने लगीं। इस बीच करीब 300 मील की रफ्तार से जहाज तेजी से नीचे आया। उसका दायां विंग पेड़ से टकराया, जहां का आगे का हिस्सा जमीन से टकराकर टुकड़ों में बंट गया। दोनों विंग, इंजन सब कुछ अलग-अलग होकर बिखर गए थे। हादसे में कैप्टन समेत 37 लोग बचे थे, जो जान बचाने को चिल्ला रहे थे, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि जहाज को दोनों विंग पिघल गए थे।

यह भी पढ़ें: सिर से जुड़े भाई-बहन की मौत; मां-बाप ने छोड़ दिया था, 24 साल मेंटल हॉस्पिटल में बिताए

हादसे में बचे लोगों ने सुनाई आपबीती

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट में कुल 166 लोग सवार थे, जिसमें से 11 क्रू मेंबर्स थे और 155 पैसेंजर्स थे। इनमें 3 से 9 साल की उम्र के 5 बच्चे भी थे। 166 में से कुल 129 लोग मारे गए थे और 37 जिंदा बचे थे। 155 यात्रियों में से 135 दक्षिण कोरिया से, 19 चीन से थे और एक उज्बेकिस्तान का पैसेंजर था। सभी 11 क्रू मेंबर्स चीन के थे, लेकिन हादसे में जिंदा बचे लोगों ने मीडिया कर्मियों को जो आपबीती सुनाई, उससे उनका दिल दहल गया था।

पैसेंजर्स ने बताया कि जब जहाज तेजी से मुंह के बल जमीन से टकराया तो जोरदार झटका लगा। सीट बेल्ट टूटने से सभी इधर उधर एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे। कुछ पैसेंजर बेहोश हो गए थे। आग के कारण सांस घुटने लगी थी। लोग सामान के नीचे कुचले गए। एक शख्स ने किसी तरह दरवाजा खोला और घायल लोग रेंगते हुए जहाज से नीचे उतरे और जान बचाई।

यह भी पढ़ें: OMG! ब‍िना कपड़े पहने 9 साल से दुन‍िया घूम रहा ये कपल, बच्‍चों के ल‍िए भी यही प्‍लान‍िंग

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो