History: एक प्लेन बिल्डिंग से टकराया तो दूसरा बच्चों पर जा गिरा, एक ही तारीख को डराने वाले 4 विमान हादसे
History Of The Day : 27 जुलाई की तारीख अपने साथ बेहद भयावह स्मृतियां लेकर आती है। दरअसल, आज ही के दिन चार भयंकर विमान हादसे हुए थे जिन्होंने कुल मिलाकर सैकड़ों लोगों की जान ले ली थी। इनमें से एक हादसा लंदन से तेल अवीव जा रहे विमान के साथ, एक चिहुआहुआ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर, एक लीबिया में लैंडिंग करते समय और एक हादसा यूक्रेन की एयरफोर्स के विमान के साथ हुआ था। आइए जानते हैं इन चारों डराने वाले विमान हादसों के बारे में।
El Al Flight 402
🎓#YesterdayInHistory🎓
🇮🇱✈️🇧🇬1955: After straying into Bulgarian airspace while en route to Tel Aviv from London via Vienna and Istanbul, El Al Flight 402, a Lockheed Contellation, was shot down by two MiG-15 fighter jets, resulting in the deaths of all 58 on board.🇧🇬✈️🇮🇱 pic.twitter.com/8YkPhVAOwc— UnwaryRook28 (@URook28) July 29, 2020
एक इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट थी जो विएना और इस्तांबूल के रास्ते लंदन से तेल अवीव जा रही थी। 27 जुलाई 1955 को यह फ्लाइट कम्युनिस्ट बुल्गारियन एयरस्पेस में चली गई थी। इसके बाद इस विमान पर 2 मिग-15 फाइटर जेट ने हमला कर दिया था। यह प्लेन पेट्रिच के पास क्रैश हो गया था। हादसे में सभी 7 क्रू मेंबर और 51 यात्रियों की मौत हो गई थी।
Aeromexico Flight 230
#OTD in 1981: Aeromexico Flight 230, a DC-9, crashes in Chihuahua (Mexico), 30 of 66 aboard die. Landing on bad weather, jet bounced, struck ground and broke fuselage, starting a fire. Cause: “loss of control just prior to flare after being caught by downdrafts and turbulences” pic.twitter.com/OYkh8x2Sef
— Air Safety #OTD by Francisco Cunha (@OnDisasters) July 27, 2022
27 जुलाई 1981 को एयरोमेक्सिको की फ्लाइट 230 को चिहुआहुआ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हार्ड लैंडिंग का सामना करना पड़ा था। हादसे में 30 लोगों की जान चली गई थी और विमान को भारी नुकसान पहुंचा था। बता दें कि यह विमान मैकडॉनल डगलस डीसी-9-32 था और हादसे के वक्त केवल सात साल पुराना था। जमीन से टकराने के बाद विमान में आग भी लग गई थी।
Korean Air Flight 803
#OTD in 1989: Korean Air Flight 803, a DC-10, crashes in Tripoli (Libya). 75 of 199 aboard and 4 on the ground die. On approach in bad weather, jet struck ground 1.5 mi from runway. Factors: crew disregard of SOP - descent below glide - unserviceable ILS, poor visibility, others. pic.twitter.com/MNf9cK6oXR
— Air Safety #OTD by Francisco Cunha (@OnDisasters) July 26, 2022
कोरियन एयर की फ्लाइट 803 27 जुलाई 1989 को लीबिया के त्रिपोली में लैंडिंग करने की कोशिश के दौरान क्रैश हो गया था। विमान में 199 यात्री सवाल थे जिनमें से 75 की जान चली गई थी। इसके अलावा 4 क्रू मेंबर्स का भी निधन हो गया था। बता दें कि इस विमान हादसे को उस समय तक लीबिया में घटे सबसे भयावह और जानलेवा विमान हादसे की संज्ञा दी गई थी।
Sknyliv Air Show Disaster
Deadliest airshow accident in history: Sknyliv air show disaster in 2002, Ukraine.
A Ukrainian SU-27 crashes during an Airshow at Sknyliv Airfield (Lviv).
2 crew ejected safely but jet hit spectators. 77 dead, 543 injured. pic.twitter.com/32umqMS4QZ
— Clash Report (@clashreport) May 9, 2024
27 जुलाई 2002 को जब यूक्रेन की एयर फोर्स का विमान सुखोई एसयू-27यूबी एयरोबैटिक्स की प्रेजेंटेशन के दौरान हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे में 77 लोगों की मौत हुई थी और कम से कम 543 लोग घायल हुए थे। घायलों में से 100 की हालत गंभीर थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। इस एयर शो को देखने के लिए 10 हजार से ज्यादा लोग वहां पहुंचे थे।