whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

430 करोड़ रुपये में बिकी 61 साल पुरानी फेरारी, वो खासियतें भी जान लें, जिनकी वजह से वो महंगी

61 Year Old Ferrari Sold For Rs 430 Crore: न्यूयॉर्क में 1962 की एक फेरारी गाड़ी को 51.7 मिलियन डॉलर यानी लगभग 430 करोड रुपए में खरीदा गया है। जो दुनिया की दूसरी सबसे महंगी गाड़ी बन गयी है।
08:03 PM Nov 14, 2023 IST | Swati Pandey
430 करोड़ रुपये में बिकी 61 साल पुरानी फेरारी  वो खासियतें भी जान लें  जिनकी वजह से वो महंगी

61 Year Old Ferrari Sold For Rs 430 Crore: शौक को बड़ी चीज यूँही नही कहते है लोगो को तरह तरह के शौक होते है किसी को गाड़ियों का शौक होता है किसी को ब्रांड्स का, किसी को किसी चीज का ,महंगी गाड़िया और लग्जरी लाइफ़स्टाइल के लिए आज कल करोड़ों रुपए खर्च कर देते हैं। कुछ ऐसा ही मामला न्यूयॉर्क से सामने आया है। जहां 1962 की एक फेरारी गाड़ी को 51.7 मिलियन डॉलर यानी लगभग 430 करोड रुपए में खरीदा गया है। जो दुनिया की दूसरी सबसे महंगी गाड़ी बन गयी है। आपको बता दे कि 1962 की 250 जीटीओ फरारी को आर एम सोथबी ने 13 नवंबर 2023 को एक गुमनाम बोली लगाने वाले को बेच दिया गया है।

Advertisement

कई रेसों में की है जीत दर्ज

इस फरारी गाड़ी का इस्तेमाल कई बड़ी रेस में भी किया गया है। जिसमे इसने जीत भी दर्ज की है। यह कार बेहद खास है। इस फरारी 250 जीटीओ को 14 नंबर कोचवर्क के साथ बनाया गया है। इसे एक रेसिंग कार के रूप में बनाया गया था। इसके इंजन की बात की जाए तो 7500 आरपीएम वाले इस गाड़ी के पास 390 एचपी पॉवर जेनेरेट करने की क्षमता है। यह 4 लीटर 330 इंजन से लैस है।

यह भी पढ़े: पति ने मुझे बुरी तरह पीटा, मेरी पीठ की हड्डी तोड़ी, नवाज ने अलग होते ही पति रेमंड ग्रुप के एमडी गौतम पर लगाया गंभीर आरोप

यह भी पढ़े: भाजपा सांसद बाबा बालक नाथ ने विधानसभा चुनाव की भारत-पाकिस्तान मैच से की तुलना, दिया विवादित बयान

Advertisement

दुनिया की दूसरी सबसे महंगी कार

इसके पहले एक मर्सिडीज़ कर को 1202 करोड रुपए में बेचा गया था। जो दुनिया की सबसे महंगी अभी तक बिकी कारों में से एक है।  वही अब 430 करोड रुपए में बेची गई। यह फेरारी दुनिया की दूसरी सबसे महंगी कार बन गई है।

Advertisement

(skillnet.net)

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो