whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कभी भुलाई नहीं जा सकेंगी 2024 की ये 7 ऐतिहासिक घटनाएं, कभी दी खुशी तो कभी जख्म

Year Ender 2024: 2024 का साल रहस्यमय और हैरान करने वाली घटनाओं से भरा रहा। कहीं सत्ता पलटी, कहीं जानलेवा हमले हुए, तो कहीं इतिहास रचा गया, लेकिन कुछ हादसों ने गहरे जख्म दिए। हर घटना के पीछे एक कहानी छिपी थी। आइए जानते हैं...
09:01 PM Dec 31, 2024 IST | Ashutosh Ojha
कभी भुलाई नहीं जा सकेंगी 2024 की ये 7 ऐतिहासिक घटनाएं  कभी दी खुशी तो कभी जख्म
global events

Year Ender 2024: 2024 का साल इतिहास में कई चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटनाओं के लिए याद किया जाएगा। कुछ ऐसी खबरें जो खुशी लेकर आईं, तो कुछ ने गहरी उदासी में डाल दिया। कहीं राजनेताओं का पतन हुआ, तो कहीं खेल की दुनिया में नए कीर्तिमान बने। एक तरफ विमान हादसे ने सैकड़ों जानें लीं, तो दूसरी तरफ क्रिकेट प्रेमियों ने जश्न मनाया। इस साल की हर घटना ने लोगों को चौंकाया और सोचने पर मजबूर कर दिया। आइए जानते हैं 2024 की 7 सबसे बड़ी और दिलचस्प घटनाओं के बारे में...

Advertisement

Assassination attempt on Donald Trump

डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला

13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ। हालांकि, ट्रंप बाल-बाल बच गए, लेकिन एक दर्शक की गोली लगने से मौत हो गई।

Advertisement

Ousting of Bashar-al-Assad

Advertisement

बशर अल-असद की सत्ता से बेदखली

8 दिसंबर को सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद को विद्रोही गुट HTS के हमले के बाद सत्ता से बेदखल कर दिया गया। यह सीरिया की राजनीति में बड़ा बदलाव लेकर आया।

Resignation and ousting of Sheikh Hasina

शेख हसीना का इस्तीफा और देश से पलायन

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 5 अगस्त को भारी विरोध प्रदर्शनों और अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते इस्तीफा दे दिया। उन पर तानाशाही और मानवाधिकार उल्लंघन के गंभीर आरोप लगे।

Israel-Palestine conflict

इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष

15 अप्रैल को इजराइल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष ने गंभीर रूप ले लिया। फिलिस्तीनी नागरिक जो दक्षिण गाजा से विस्थापित हुए थे, वे अपने घरों की ओर लौटने की कोशिश कर रहे हैं।

South Korea plane crash

दक्षिण कोरिया में विमान हादसा

29 दिसंबर को दक्षिण कोरिया में Jeju Air का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई, जो देश के पिछले 20 सालों का सबसे बड़ा विमान हादसा है।

Indian men's cricket team receives a grand welcome in Mumbai

भारतीय क्रिकेट टीम का भव्य स्वागत

भारतीय क्रिकेट टीम ने 11 साल बाद ICC ट्रॉफी जीती। 29 जून को दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत ने 2024 T20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। मुंबई में टीम का जोरदार स्वागत हुआ।

D Gukesh

गुकेश डोम्माराजू ने जीता वर्ल्ड चेस चैंपियन का खिताब

12 दिसंबर को भारत के गुकेश डोम्माराजू ने इतिहास रचते हुए सबसे कम उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियन का खिताब जीता। उन्होंने चीन के डिंग लिरेन को हराकर यह जीत हासिल की।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो