whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

72 साल के बुजुर्ग और भालू में हुई भिड़ंत, फिर ऐसे कर दिया चारों खाने चित्त

Old man Killed Bear: जामुन तोड़ते वक्त एक 72 साल के बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गए। इसके बाद उन्होंने शाॅटगन से मादा भाालू को वहीं ढेर कर दिया।
12:33 PM Jul 21, 2024 IST | Rakesh Choudhary
72 साल के बुजुर्ग और भालू में हुई भिड़ंत  फिर ऐसे कर दिया चारों खाने चित्त
बुजुर्ग ने बंदूक से भालू को किया ढेर

Old man Killed Bear: क्या 72 साल का बुजुर्ग भालू की हत्या कर सकता है? आप कहेंगे बुजुर्ग छोड़िए जवान भी उसके सामने आने से कतराता है। लेकिन अमेरिका के मोंटाना शहर में एक बुजुर्ग ने भूरे रंग के भालू को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि भालू ने उन पर हमला उस समय किया जब वे जंगल में जामुन तोड़ रहे थे।

Advertisement

मोंटाना फिश, वाइल्ड लाइफ एंड पाक्र्स के अधिकारियों ने बताया कि 72 साल के बुजुर्ग जंगल में जामुन तोड़ रहे थे इस दौरान मादा भालू ने उन पर धावा बोल दिया। जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्होंने अपने हैंडगन से गोली चलाई और भालू को मार दिया। भालू से हमले में वे बुरी तरह घायल हो गए। ऐसे में उन्हें स्थानीय हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालांकि बुजुर्ग के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ‘शी ने लिखा प्यारा सा नोट…’ चीनी राष्ट्रपति के मुरीद हुए डोनाल्ड ट्रंप, जमकर की तारीफ

Advertisement

शिकारी भालूओं को मार देते हैं वन्य कर्मी

वाइल्ड लाइफ  पार्क्स  के प्रवक्ता ने बताया कि मादा भालू अपने शावकों के साथ थी। ऐसे में उसने अपने शावकों की रक्षा के लिए बुजुर्ग पर हमला किया होगा। फिलहाल वनकर्मी शावकों की तलाश में जुटे हैं। राज्य की वन्यजीव एजेंसी के अनुसार यह घटना कोलंबिया फाॅल्स से लगभग 2 मील उत्तर में फ्लैटहेड राष्ट्रीय वन की है। बता दें कि कोलंबिया फाॅल्स मोंटाना का उत्तर पश्चिमी शहर है, यहां की आबादी लगभग 5500 के आसपास है।

ये भी पढ़ेंः 20 की उम्र में लगा मर्डर का आरोप, जेल में काटे 43 साल; अब साबित हुई बेगुनाही

वन विभाग ने बताया कि भालू को बाहर पड़े कूड़े-कचरे और बारबेक्यू ग्रिल में भोजन ढूंढने की आदत हो गई है। इसके अलावा वन्यकर्मी उन भालूओं को भी मार देते हैं जो शिकारी होते हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो