अफगानिस्तान में बाढ़ का कहर, एक ही दिन में चली गई 200 से ज्यादा की जान, भारी नुकसान
Afghanistan Floods : अफगानिस्तान में अचानक आई बाढ़ ने तबाही मचा दी है। देश का उत्तरी हिस्सा इससे बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है। एक ही दिन में 200 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। संयुक्त राष्ट्र ने शनिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। संयुक्त राष्ट्र के इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (IOM) ने कहा कि भारी बारिश के चलते शुक्रवार को भीषण बाढ़ आ गई थी। इसकी वजह से बाघलान प्रांत में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और हजारों की संख्या में घर तबाह हो गए हैं।
Afghanistan grapples with the repercussions of climate change.
Recent flash floods have resulted in casualties and property damage in the provinces of #Baghlan, #Ghor, and #Badakhshan. pic.twitter.com/5VoNOJRgqd— Kabul Frontline (@KabulFrontline) May 11, 2024
IOM ने एक इमरजेंसी रिस्पॉन्स लीड में कहा कि अकेले बघलानी जदीद जिले में 1500 से ज्यादा घर नष्ट हो गए और 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। बता दें कि शुक्रवार की रात को तालिबान सरकार के अधिकारियों ने 62 लोगों की मौत होने की बात कही थी। वहीं, शनिवार को सरकार के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि बाढ़ के चलते हमारे सैकड़ों नागरिकों की मौत हो गई है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार इमरजेंसी अधिकारियों को प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन भी चल रहा है।
قبل عدة ايام ضربت السيول مدينة غور في #افغانستان و دمرت اكثر من 500 مسكن#شاهد #Afghanistan #Floods ⚠️ pic.twitter.com/GKK1oZfMXZ
— طقس_العالم ⚡️ (@Arab_Storms) May 11, 2024
पूरे देश में मची भारी तबाही
अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को हुई बारिश ने उत्तर-पूर्वी बदख्शान प्रांत, सेंट्रल घोर प्रांत और पश्चिमी हेरात प्रांत में भी भारी तबाही मचाई। अफगानिस्तान में तुलनात्मक रूप से सर्दियों का मौसम काफी सूखा रहता है। इसकी वजह से यहां की जमीन के लिए बारिश के पानी को सोखना काफी कठिन हो जाता है। इस वजह से यह देश क्लाइमेट चेंज को लेकर भी काफी संवेदनशील और कमजोर है। चार दशकों से ज्यादा समय तक संघर्ष व युद्ध का सामना करने वाला अफगानिस्तान दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक है।
More than 80 people have died due to floods in the center and several districts of this Baghlan province of Afghanistan.
This is definitely the year of Natural Disasters. May Allah help us. Amin pic.twitter.com/sSVNxHs99e
— Islam (@AqssssFajr) May 11, 2024
ये भी पढ़ें: अमेरिका के बाद लंदन में तबाही मचा रहा Zombie Drug
ये भी पढ़ें: Venus के बारे में हैरान कर देने वाले पांच Unique Facts
ये भी पढ़ें: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की हत्या की साजिश हुई नाकाम