स्कूल के पास प्लेन क्रैश; स्टूडेंट्स में मची चीख पुकार, विमान हादसे की वजह चौंकाने वाली
Australia Plane Crash Tragedy: ऑस्ट्रेलिया में भीषण विमान हादसा हुआ है। हालांकि हादसे में किसी पैसेंजर की जान नहीं गई है, लेकिन प्लेन क्रैश एक स्कूल के पास हुआ। जैसे ही प्लेन आसमान से धड़ाम स्कूल के पास प्ले ग्राउंड में गिरा तो वहां खेल रहे बच्चों और उनके अभिभावकों में चीख पुकार मच गई। प्लेन उड़ान भरने के 5 मिनट बाद ही प्लेन आसमान से गिर गया। विमान में पायलट और 34 वर्षीय महिला सवार थी, जिन्हें मामूली चोटें लगी। वहीं हादसा होने का कारण पायलट ने अचानक इंजन फेल होना बताया। इसलिए वह विमान की आपातकालीन लैंडिंग करा रहा था, लेकिन वह अचानक जमीन पर गिर गया। आपातकालीन सेवाएं तुरंत हादसास्थल पर पहुंचीं।
A light plane has crashed into a park beside a primary school in Bossley Park just before school pick-up time. #9News
READ MORE: https://t.co/K8IAXelAtv pic.twitter.com/mfj7v4URYW
— 9News Sydney (@9NewsSyd) August 22, 2024
विमान गिरते ही चीखने चिल्लाने लगे लोग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसा ऑस्ट्रेलिया के ग्रेटर वेस्टर्न सिडनी एरिया में हुआ। प्लेन प्राथमिक स्कूल के पास बॉस्ले पार्क में गिरा और धड़ान से विमान के गिरते ही पार्क में खड़े लोगों के होश उड़ गया। उनमें अफरातफरी का माहौल बन बया। ग्रेटर वेस्टर्न सिडनी में गुरुवार दोपहर को दिखे भयावह दृश्य से इलाके में दहशत फैल गई थी। यह चौंकाने वाली घटना दोपहर के करीब 2:25 बजे हुई, जब पाइपर PA-28 विमान ने बैंकस्टाउन हवाई अड्डे से उड़ान भरी, लेकिन यह विमान मुश्किल से 5 मिनट हवा में रहा होा कि बॉस्ले पार्क में प्राथमिक स्कूल के अंडाकार खेल मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही विमान में आग नहीं लगी, वरना कई लोगों की जानें जाती।
JUST IN: A pilot and a passenger have survived a light plane crash in Bossley Park in Sydney's west.
The aircraft went down in Terone Park at approximately 2.30pm. #9News
MORE DETAILS: https://t.co/91WOCc4Dth pic.twitter.com/aFvN3DUQgF
— 9News Sydney (@9NewsSyd) August 22, 2024
पायलट मेडे मेडे कहते हुए सुना गया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक न्यूज चैनल ने अपनी वीडियो में दिखाया है कि पायलट को कॉल पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मेडे मेडे मेडे, यह TVP है, मेरा इंजन फेल हो गया है। इसमें आगे यह भी सुना जा सकता है कि मैं प्रॉस्पेक्ट के ठीक बगल में, प्रॉस्पेक्ट के दक्षिण में हूं...हमें मजबूरन उतरना पड़ेगा। विमान मैरी इमैक्युलेट कैथोलिक प्राइमरी स्कूल के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। किस्मत से प्ले ग्राउंड में बच्चे बास्केटबाल नहीं खेल रहे थे। विमान जहां गिरा, वहां आसपास कोई नहीं था। वीडियो में घटनास्थल पर मौजूद दर्शकों की भीड़ भी दिख रही है, जो बास्केटबॉल कोर्ट के पास पेड़ों के बीच फंसे विमान को देखकर हैरान हैं।