172 पैसेंजर्स को लेकर जा रहे विमान में लगी आग, अमेरिका में टला बड़ा हादसा
America Denver Airport Fire: अमेरिकन एयरलाइन के एक विमान में अचानक आग लग गई। एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद विमान देखते ही देखते धूं-धूं कर जलने लगा। विमान से उठता धुआं देखकर यात्रियों में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी यात्रियों को विमान से नीचे उतारा गया। यह हादसा गुरुवार की शाम का है, जब डेनवर एयरपोर्ट के गेट नंबर C38 पर खड़ा अमेरिकन एयरलाइंस के विमान में अचानक धुआं उठने लगा।
यात्रियों में मचा हड़कंप
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह घटना गुरुवार की शाम 6:15 बजे की है। विमान में 172 यात्री सवार थे। इसके अलावा प्लेन में 6 क्रू मेंबर्स भी थे। प्लेन ने एयरपोर्ट पर तुरंत ही लैंडिंग की थी, तभी पार्किंग में खड़े होते ही विमान से अचानक धुआं उठने लगा। धुआं इतना भयंकर था कि इसे देखकर न सिर्फ विमान में बैठे यात्रियों बल्कि एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों में भी हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें- Donald Trump Jr. की पूर्व पत्नी किसे कर रही हैं सीक्रेट डेट? वैनेसा ट्रंप और टाइगर वूड्स की लव स्टोरी
इंजन में लगी थी आग
जानकारी मिलते ही सभी पैसेंजर्स को प्लेन से उतार कर सुरक्षित टर्मिनल तक पहुंचाया गया। प्लेन में मौजूद सभी क्रू मेंबर्स ने सूझबूझ से काम लिया और लोगों को बाहर निकालने में मदद की। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं प्लेन की आग पर भी काबू पा लिया गया है।
यह भी पढ़ें- क्या अमेरिका में खत्म होगी ‘जन्मजात नागरिकता’? ट्रम्प प्रशासन ने कोर्ट में दायर की याचिका