30 हजार फुट की ऊंचाई पर विमान से आईं रहस्यमयी आवाजें, करवाई इमरजेंसी लैंडिंग
America News: 31 अक्टूबर को अमेरिकन एयरलाइंस के विमान 954 ने अपनी उड़ान भरी, लेकिन कुछ ही देर बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्गो होल्ड से रहस्यमयी आवाजें आ रही थीं। इन आवाजों से विमान में सवार यात्री और चालक दल के सदस्य घबरा गए। आवाजें ऐसी लग रही थी जैसे कोई बंद डिब्बे के अंदर से बोल रहा हो। इन आवाजों के पीछे घुसपैठिए या दूसरे गंभीर सुरक्षा खतरे की आशंका जताई गई।
आवाजों से विमान में अफरातफरी
अमेरिकी विमान में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर अमेरिकन एयरलाइंस के विमान 954 ने अपने यात्रियों को लेकर उड़ान भरी। जैसे ही विमान 30,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो अजीब आवाजें आने लगी। इसके बाद कुछ ही देर बाद विमान को फिर से उसी एयरपोर्ट पर वापस लाया गया। ये शोर ऐसा था जैसे कोई बंद डिब्बे के अंदर से आवाज लगा रहा हो।
ये भी पढ़ें: कौन है ईरान की सड़कों पर इनरवियर में घूमने वाली अहौ दारियाई? हिजाब के खिलाफ खोला मोर्चा
तलाशी के लिए पहुंचा दस्ता
विमान की इमरजेंसी लैंडिंग ब्यूनस आयर्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर की गई। जैसे ही विमान नीचे उतरा वैसे ही हथियारों से लैस पुलिस और स्पेशल टीमों ने विमान को घेर लिया और कार्गो होल्ड की तलाशी ली। हवाई अड्डे के सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि कार्गो होल्ड में शोर सुनाई दिया, जिससे संदेह पैदा हुआ कि वहां कुछ असामान्य है।
American Airlines flight AA954 returns to Buenos Aires Airport after a ground worker gets trapped in the cargo hold.
Flight attendants alerted the pilots to a banging noise coming from the cargo hold as the aircraft was heading to New York. An hour into the flight the crew… pic.twitter.com/lT5synhhRB
— Breaking Aviation News & Videos (@aviationbrk) November 1, 2024
शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया था कि लैंडिंग के दौरान कोई व्यक्ति गलती से कार्गो क्षेत्र में बंद हो गया होगा। हालांकि, बाद में दिए गए बयान में अमेरिकन एयरलाइंस ने इन दावों को खारिज करते हुए इस धटना को तकनीकी समस्या बताया।
एयरलाइंस ने दिया जवाब
अमेरिकन एयरलाइंस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, कार्गो में किसी व्यक्ति की रिपोर्ट सटीक नहीं है। लेकिन गहन जांच के बाद यह पता चला कि कोई समस्या नहीं थी। हमारे यात्री आज अपनी मंजिल के लिए निकलेंगे, असुविधा के लिए हमें खेद है। मामले पर एयरलाइन के स्पष्टीकरण के बावजूद भी लोगों में ये जिज्ञासा और बहस चल रही है कि आखिर ये आवाजें कहां से आ रही थी। हालांकि इसकी जांच जारी है।
ये भी पढ़ें: कनाडा में ड्रग्स की सुपर लैब का भंडाफोड़! 4 हजार करोड़ की ड्रग्स के साथ भारी मात्रा में हथियार बरामद