नौसेना से लेकर राष्ट्रपति तक का सफर, कौन थे जिमी कार्टर? जिनका 100 साल की उम्र में हुआ निधन
Jimmy Carter Passes Away : संयुक्त राज्य अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का रविवार को जॉर्जिया के प्लेन्स में 100 साल की उम्र में निधन हो गया। वे सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति थे। कार्टर की पत्नी एलेनोर रोजलिन स्मिथ ने पिछले साल नवंबर में 96 साल की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया था। आइए जानते हैं कि कौन थे जिमी कार्टर?
जिमी कार्टर (Jimmy Carter) का पूरा नाम जेम्स अर्ल कार्टर जूनियर है। उनका जन्म 1 अक्टूबर 1924 में हुआ था। वे 1976 से 1980 तक अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति रहे। राष्ट्रपति बनने से पहले उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका की नौसेना में अपनी सेवा दी थी। वे जॉर्जिया में सेनेटर और गवर्नर भी रहे थे। राष्ट्रपति कार्यकाल के बाद वे मानव अधिकार संस्थाओं एवं परोपकारी संस्थाओं के साथ जुड़े रहे। साल 2002 में उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
यह भी पढ़ें : America के पूर्व राष्ट्रपति का निधन, प्रेसिडेंट बाइडेन बोले- अमेरिका और दुनिया ने खास दोस्त खो दिया
जानें कहां हुई थी जिमी कार्टर की पढ़ाई?
जॉर्जिया के प्लेन्स नामक शहर में स्थित वाइस क्लीनिक हॉस्पिटल में जिमी कार्टर का जन्म हुआ था, जहां उनकी मां लिलियन कार्टर नर्स थीं। उनके पिता अर्ल कार्टर किसान थे। जिम्मी कार्टर की दो बहन और एक भाई हैं। जिमी ने साल 1941 में प्लेन्स हाई स्कूल से 10वीं की पढ़ाई की थी। जिमी कार्टर ने 1941 में जॉर्जिया साउथ वेस्टर्न कॉलेज में पढ़ाई शुरू की, लेकिन 1942 में उन्होंने यह कॉलेज छोड़ दिया और जॉर्जिया इंस्टिट्यूट ऑफ टॅकनॉलोजी में एडमिशन ले लिया। 1943 में उन्हें एनापोलिस, मैरीलैंड स्थित यूएस नेवल एकडमी में एडमिशन मिल गया और वे 1946 में वहां से पास होकर निकले।
यह भी पढ़ें : एक और विमान हादसा! लैडिंग करते समय लगी भीषण आग, 80 लोग लेकर कनाडा आई थी फ्लाइट
बहन की दोस्त थी एलेनोर रोजलिन स्मिथ
इसके बाद जिमी कार्टर अमेरिकी नौसेना में कार्यरत हो गए। कार्टर ने 7 जुलाई 1947 को अपनी बहन की दोस्त एलेनोर रोजलिन स्मिथ से शादी कर ली। 1947 में कार्टर के बेटे जॉन विलियम, 1950 में जेम्स अर्ल III का, 1952 में डॉनल जेफ्फ्री का और 1967 में बेटी एमी लिन का जन्म हुआ। कार्टर को 1962 में जॉर्जिया सेनेट में चुना गया। उन्होंने 1966 में जॉर्जिया के गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ा, लेकिन वे हार गए। 1971 में वे फिर जॉर्जिया के गवर्नर पद के चुनाव में खड़े हुए और जीत गए।