हाॅर्वर्ड के स्टैच्यू पर फिलीस्तीन का झंडा, 900 छात्र गिरफ्तार, जानें US में क्या चल रहा है?
Anti Israel Protest in American Universities: अमेरिका के 30 विश्वविद्यालयों में फिलीस्तीन के समर्थन में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। अमेरिका के स्टूडेंट्स गाजा में इजराइल द्वारा किए जा रहे हमलों के विरोध में सड़कों पर उतरे हैं। ऐसे में पुलिस अब तक 900 से अधिक छात्रों को गिरफ्तार कर चुकी है। ताजा मामला हाॅर्वर्ड यूनिवर्सिटी का है। यहां प्रदर्शनकारी छात्रों ने जाॅन हाॅर्वर्ड के स्टैच्यू पर फिलीस्तीन का झंडा लगा दिया। इससे पहले स्टैच्यू पर अमेरिका का झंडा लगा था।
बता दें कि इजराइल के नरसंहार के खिलाफ अमेरिका की कोलंबिया, इंडियाना, अरिजोना स्टेट और वांशिगटन यूनिवर्सिटी में 900 से अधिक छात्रों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इससे पहले सदर्न कैलिफोर्निया कैंपस में सैकड़ों छात्रों ने टेंट लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प भी हो गई। ऐसी ही एक रैली का आयोजन हाॅवर्ड यूनिवर्सिटी के कैंपस में किया गया था। हालांकि प्रदर्शन में केवल आईडी होल्डर छात्रों को ही भाग लेने की अनुमति थी।
Palestinian Flags Raised at Harvard Amid Protests
Pro-Palestine student demonstrators at Harvard University escalated their protest by raising three Palestinian flags from University Hall and over the iconic John Harvard statue on Saturday evening.
The statue, a symbol of the… pic.twitter.com/AKqL90C7c8
— The Visionary Capitalist (@TheVisionaryCap) April 28, 2024
गाजा में हो सीजफायर
अमेरिका में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग की है कि गाजा में स्थायी सीजफायर हो। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका द्वारा इजराइल को दी जा रही सैन्य सहायता को रोकने की भी मांग की। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसक गतिविधियों में शामिल हो रहे छात्रों को निलंबित भी किया है। उधर अमेरिका के निचले सदन के स्पीकर ने प्रदर्शनकारियों से हुए हालात से निपटने के लिए देश में नेशनल गार्ड्स को उतारने का सुझाव भी दिया है।
अमेरिका-इजराइल ने प्रदर्शनों की निंदा की
छात्रों द्वारा किए जा इन प्रदर्शनों को लेकर इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अमेरिका को इस प्रकार के प्रदर्शनों को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने कहा कि छात्रों को फिलीस्तीन के हालात के बारे में नहीं पता हैं कि वहां क्या चल रहा है?
ये भी पढ़ेंः Pakistan में जज का फिल्मी स्टाइल में अपहरण, रिहाई के लिए TTP आतंकियों ने रखी ये खास डिमांड
ये भी पढ़ेंः कौन हैं इशाक डार? बनाए गए पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री, इस बड़े नेता के हैं करीबी!