whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

ये कैसा फैसला: नियम मानने वाले ही कर दिए बाहर! इस कंपनी ने यूं निकाल दिए 400 कर्मचारी

Stellantis Fired 400 Employees: एक ऑटोमेकर कंपनी ने एक कॉल पर अपने 400 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। बता दें कि पहले कंपनी ने ही एक दिन को रिमोट वर्क डे बनाने का फैसला किया था। लेकिन उस दिन रिमोट कॉल में जितने लोग शामिल हुए उन सबसे कह दिया गया कि उन्हें बाहर किया जा रहा है।
03:06 PM Mar 26, 2024 IST | Gaurav Pandey
ये कैसा फैसला  नियम मानने वाले ही कर दिए बाहर  इस कंपनी ने यूं निकाल दिए 400 कर्मचारी
Representative Image (Pixabay)

Stellantis Fired 400 Employees: कंपनियों में बेहतर काम करने वाले लोगों का आना और कामचोरी करने वालों को निकाला जाना तो हमेशा से होता आया है। कुछ मामलों में ऐसा भी होता है कि कंपनी के नियमों का पालन न करने पर किसी को निकाल दिया गया हो। ऐसा अगर होता है तो किसी को खास हैरानी नहीं होती। लेकिन, अगर आपसे कहा जाए कि कंपनी ने इसलिए अपने कर्मचारियों को बाहर कर दिया क्योंकि उन्होंने कंपनी के नियम का पालन किया, तो आप क्या सोचेंगे? ऐसा ही किया है एक विदेशी कार निर्माता कंपनी ने।

इटैलियन-अमेरिकन वाहन निर्माता कंपनी स्टेलांटिस ने यही किया है। इसने अमेरिका में अपने 400 कर्मचारियों को एक झटके में बाहर कर दिया है। जिन लोगों को निकाला गया है वह कंपनी के इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर और टेक्नोलॉजी के डिपार्टमेंट्स में काम करते थे। अब आप सोच रहे होंगे कि इतनी बड़ी संख्या में अगर कर्मचारियों को कोई कंपनी निकालती है तो उसके पीछे जरूर कोई बड़ी वजह होगी। दरअसल इस कंपनी ने खुद की कर्मचारियों के लिए एक नियम लागू किया था। जिन लोगों ने यह नियम माना उन सबकी इसने छुट्टी कर दी है।

22 मार्च को घोषित किया था रिमोट वर्क डे

दरअसल, इस Stellantis ने बीती 22 मार्च को अनिवार्य रूप से रिमोट वर्क डे बनाने का नियम लागू किया था। इसे लेकर कंपनी ने एक नोटिस में कहा था कि हम ऐसा जरूरी ऑपरेशनल बैठकें करेंगे जिन्हें खास ध्यान और सहभागिता की जरूरत है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी लोग प्रभावी तरीके से इसमें शामिल हो सकें, हमने फैसला लिया है कि एक दिन अनिवार्य रूप से रिमोट वर्क डे रहेगा। इसके लिए तारीख तय की गई 22 मार्च की। इस दिन जितने लोगों ने रिमोट कॉल जॉइन की उनसे कह दिया गया कि उन्हें निकाला जा रहा है।

नौकरी गंवाने वाले इंजीनियर ने क्या कहा

नौकरी गंवाने वालों में शामिल एक मैकेनिकल इंजीनियरिंग ने फॉक्स न्यूज से कहा कि जितने लोग कॉल पर थे सबको बाहर कर दिया गया। कंपनी भारत, मेक्सिको और ब्राजील में नौकरी के मौके पहुंचा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन देशों में लागत कम आती है जो कंपनी के लिए ज्यादा फायदेमंद है। बता दें कि बीते समय में कई कंपनियों ने कर्मचारियों को अजीब तरीकों से नौकरी से निकाला है। साल 2022 में ट्विटर के कुछ कर्मचारियों को पता चला था कि उनकी नौकरी इसलिए गई थी क्योंकि वहअपनी वर्क ईमेल से लॉगइन नहीं कर पा रहे थे।

स्टेलांटिस ने अपनी सफाई में कही ये बात

वहीं, एक बार में इतनी बड़ी संख्या में लोगों को निकालने को लेकर स्टेलांटिस ने भी अपना पक्ष रखा है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार इसने कहा कि निकाले गए कर्मचारियों को एक एक सेपरेशन पैकेज और दूसरी नकरी ढूंढने में मदद करने की पेशकश की गई थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ऑटो इंडस्ट्री लगातार अनिश्चितताओं का सामना कर रही है। यह इंडस्ट्री दुनियाभर में दबाव और प्रतिस्पर्धा का सामना कर रही है। हम अपनी दक्षता को बेहतर करने और लागत को ऑप्टिमाइज करने के लिए जरूरी कदम उठाते रहेंगे।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो