पीएम हाउस से प्रदर्शनकारी उठा ले गए कालीन, शेख हसीना के बर्तनों में खाया खाना, देखें वीडियो
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में स्थिति बद से बदतर होती जा रही हैं। प्रधानमंत्री शेख हसीना के घर से सामने आ रही वीडियो ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उग्र प्रदर्शनकारी पीएम हाउस में जमकर उत्पात मचाते नजर आ रहे हैं। गुस्साई भीड़ ने न केवल प्रधानमंत्री निवास में तोड़फोड़ की बल्कि यहां रखा सामान तक उठा ले गए।
#Bangladesh: Full video of protestors storming PM’s palace in Dhaka. Protestors can be seen inside the office of Sheikh Hasina.pic.twitter.com/I0F0vPJYpY
— Ahmer Khan (@ahmermkhan) August 5, 2024
X पर वायरल एक वीडियो में पहले तो भीड़ प्रधानमंत्री निवास में घुसी। फिर चीख-पुकार मचाते हुए युवक प्रधानमंत्री के ऑफिस और फिर उनके बेड रूम की तरफ दौड़े। उग्र भीड़ को रास्ते में रसोई दिखी तो वह वहां घुस गए, और खाना खाया फिर जो बर्तन हाथ में आया उसे उठा ले गए।
These Islamists are not happy anywhere! #Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina was forced to resign and had to leave Dhaka for West Bengal in a military helicopter. Coup after #Riots in Bangladesh, army takes over the country.
Pray for Bangaldeshi Hindus ! Hindus in… pic.twitter.com/piYO7hQ6ZR
— आध्या श्री (@Aadhya__Sri) August 5, 2024
वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ से रसोई से खाने-पीने का सामान उठाया। फिर वह रसोई के पास स्टोर की तरफ बढ़े, इस दौरान भीड़ को कपड़े, खाने का सामान, कालीन जो सामान दिखा वह उसे ले गए। बता दें बांग्लादेश में इस समय हालत बेकाबू हैं, जगह-जगह इमारतों व सार्वजनिक जगहों पर आगजनी हो रही है।
ये भी पड़ें: Bangladesh Political Crisis: बांग्लादेश में तख्तापलट, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिया इस्तीफा; देश भी छोड़ा
ये भी पड़ें: Video: PM के बेड पर लेटे…उखाड़े पंखे, बंग बंधु की हटा दी फोटो; शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद बेकाबू हुए हालत