whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

लंदन में रची गई हसीना सरकार गिराने की साजिश, इस ISI एजेंट से मिला था खालिद जिया का बेटा!

Bangladesh Political Crisis Update: बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के लिए अमेरिका के बाद लंदन भी अपने दरवाजे बंद कर चुका है। यूके ने उनकी सुरक्षा को देखते हुए चिंता जाहिर की थी। हवाला दिया था कि हिंसा की संभावित जांच उनके खिलाफ हो रही है। ऐसे में सुरक्षा मुमकिन नहीं है।
08:02 PM Aug 06, 2024 IST | Parmod chaudhary
लंदन में रची गई हसीना सरकार गिराने की साजिश  इस isi एजेंट से मिला था खालिद जिया का बेटा
Khaleda Zia And Sheikh Hasina

Bangladesh Political Crisis: बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना की सरकार गिराने के पीछे कौन है? क्या सच में साजिश रची गई थी? शेख हसीना को सत्ता से बेदखल करने के पीछे आखिर मंशा क्या है? इसको लेकर खुफिया रिपोर्टें सामने आई हैं। जिसमें चौंकाने वाले दावे किए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी सरकार गिराने के पीछे पाकिस्तान और चीन का हाथ है। ISI ने प्लानिंग के तहत बांग्लादेश की सरकार को गिराया है। दावा किया गया है कि इस साजिश के पीछे पाकिस्तान और आईएसआई की मंशा विपक्षी दल BNP को बहाल करना था। जिसे पाकिस्तानी समर्थक माना जाता है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:‘भारत के दलाल…’, भीड़ ने पीट-पीटकर की युवकों की हत्या; ब्रिज से लटका दिए शव…जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

दावा किया गया है कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यवाहक प्रमुख तारिक रहमान ने सऊदी अरब में आईएसआई अधिकारियों के साथ बैठक की है। तारिक खालिद जिया के बेटे हैं। जिनके बारे में सबूत होने की बातें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बांग्लादेश में हिंसा को भड़काने वाली पोस्ट निरंतर अपलोड की गईं। ताकि हिंसा को बढ़ावा देकर सरकार को अस्थिर किया जा सके। 500 से अधिक नेगेटिव पोस्ट की गई हैं। इनका लिंक पाकिस्तान से मिला है।

Advertisement

Advertisement

विरोध का गलत ढंग से फायदा उठाया गया

माना जा रहा है कि तारिक और आईएसआई एजेंट्स की मीटिंग में विरोध प्रदर्शनों को संगठित करने की साजिश रची गई। जिसके बाद आईएसआई ने लंदन में हिंसा भड़काने का पूरा खाका तैयार किया। पाकिस्तानी सेना के कई अफसर भी साजिश में शामिल हैं। जिसके बाद छात्र आंदोलन को लूटपाट और आगजनी में परिवर्तित किया गया। पुलिस पर हमलों के बाद प्रदर्शनकारियों पर सख्ती बढ़ी। जिसके कारण अधिक मौतें फायरिंग से हुईं। जिसकी वजह से शेख हसीना को इस्तीफा देकर बांग्लादेश से भागना पड़ा। सरकारी नौकरी में आरक्षण प्रणाली के विरोध का फायदा गलत ढंग से उठाया गया। हिंसा के बीच सरकार ने लोगों की सभी मांगें मान ली थी। इसके बाद भी हिंसा नहीं थमी और पीएम पर इस्तीफे का दबाव बढ़ाया गया। सब कुछ साजिश का हिस्सा था।

यह भी पढ़ें:Bangladesh Violence: मां-बाप और तीन भाइयों की हुई हत्या, 2 बार खुद पर जानलेवा हमला; ऐसी है शेख हसीना की कहानी

यह भी पढ़ें:फ‍िनलैंड..त्रिपुरा या द‍िल्‍ली! आख‍िर कहां हैं बांग्‍लादेश की पीएम शेख हसीना? सामने आया बड़ा अपडेट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो