'एक दिन में 64 करोड़ वोटों की काउंटिंग...', एलन मस्क ने की भारत की तारीफ; US को लेकर कही ये बात
World News in Hindi: झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजों के ऐलान के बाद अब अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने भारतीय चुनाव प्रक्रिया की तारीफ की है। एलन मस्क डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाते हैं। ट्रंप को कुछ दिन पहले संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में बड़ी जीत मिली है। माना जा रहा है कि आगामी ट्रंप प्रशासन में एलन मस्क को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। एलन मस्क ने अब भारतीय चुनावी प्रक्रिया की जमकर तारीफ की है। वहीं, यूएस के इलेक्शन सिस्टम पर उन्होंने तंज कसा है। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि भारत में एक ही दिन में 64 करोड़ वोटों की काउंटिंग हो गई, जबकि यूएस के कैलिफोर्निया में अभी भी काउंटिंग जारी है।
अमेरिका में काउंटिंग जारी
एलन मस्क ने यह टिप्पणी एक पोस्ट के जवाब में की है। एक न्यूज आर्टिकल ने एक्स पर हेडलाइन साझा की थी। जिसका शीर्षक 'भारत ने एक ही दिन में 64 करोड़ वोट कैसे गिने' था? इस लेख का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। जिसका कैप्शन है कि धोखाधड़ी भारत के चुनावों का प्राथमिक लक्ष्य नहीं है। मस्क की टिप्पणी कैलिफोर्निया में हो रहे चुनाव परिणामों में देरी को लेकर है। मस्क ने भारत में घोषित किए गए तेज चुनाव परिणामों की सराहना की। 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की सुस्त काउंटिंग को लेकर प्रशासन पर निशाना साधा। मस्क ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने मंत्रिमंडल के विभागों का बंटवारा कर चुके हैं। वहीं, कैलिफोर्निया में अभी वोटों की गिनती जारी है।
ये भी पढ़ें: लंदन में अमेरिकी दूतावास के बाहर जोरदार धमाका, खाली कराया गया एयरपोर्ट
मस्क ने लिखा कि इस साल भारत में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए। जिसमें लगभग 90 करोड़ वोटर थे। 64 करोड़ लोगों ने वोटिंग की। इसके बाद भी एक ही दिन में नतीजों का ऐलान कर दिया गया। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के जरिए भारत में 2000 से वोटिंग हो रही है। अब पारदर्शिता बढ़ाने के लिए इसमें वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। जिसकी बदौलत भारत के 543 संसदीय क्षेत्रों का परिणाम एक साथ आ जाता है। इसकी पूरी निगरानी भारत में चुनाव आयोग (ECI) करता है। प्रत्येक राउंड के बाद नतीजे घोषित किए जाते हैं। ईवीएम से पहले पोस्टल वोटों की काउंटिंग होती है। अकेले महाराष्ट्र की आबादी कैलिफोर्निया से चार गुना है, लेकिन भारत ने तेजी से नतीजे जारी किए।
यूएस में कैलिफोर्निया सबसे बड़ा स्टेट
कैलिफोर्निया की आबादी अमेरिका में सबसे ज्यादा है। यहां लगभग 3.9 करोड़ लोग हैं, लेकिन अब भी वोटों की गिनती जारी है। जबकि चुनाव 5 नवंबर को संपन्न हो चुके हैं। 24 नवंबर तक लगभग 570000 वोटों की काउंटिंग बाकी है। यहां समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने 98 प्रतिशत वोटों की काउंटिंग के बाद ही कमला हैरिस को विजयी घोषित किया है। जिनको 58.6 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि ट्रंप को 38.2 फीसदी वोट मिले हैं।
ये भी पढ़ें: Aus VS Ind मैच पर तूफान का खतरा मंडराया; 2 देशों में भारी बर्फबारी और बारिश-बाढ़ की चेतावनी