फ्लाइट में बम है...सुन यात्रियों में हड़कंप मचा; दिल्ली से लंदन जा रहा था विस्तारा एयरलाइन का विमान
Bomb Threat to Vistara Flight: एक और फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली, जिससे पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स में हड़कंप मच गया। 30 से 35 हजार फीट की ऊंचाई पर 500 से ज्यादा लोगों की जान दांव पर लगी थी। एयरलाइन मैनेजमेंट से हरी झंडी मिलते ही ATC सें संपर्क करके फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट पर सभी पैसेंजर्स और विमान की जांच करने के बाद फ्लाइट को उसके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। करीब ढाई घंटे चली चैकिंग के बाद धमकी झूठी होने की संतुष्टि होने पर ही फ्लाइट को टेकऑफ होने दिया गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। फ्लाइट में सफर कर रहे सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं। एयरलाइन के प्रवक्ताओं ने शनिवार सुबह मामले की पुष्टि की।
फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विस्तारा एयरलाइन की इंटरनेशनल फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली से लंदन जाने के लिए टेकऑफ हुई फ्लाइट UK17 को जब बम होने की धमकी मिली तो फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। बोइंग 787 विमान को एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग होते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने घेर लिया। सबसे पहले यात्रियों को इमरजेंसी गेट के रास्ते से रेस्क्यू किया गया। इसके बाद बम और डॉग स्कवाड के साथ विमान और सामान खंगाला गया, लेकिन कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। एयरलाइन अधिकारियों को फ्लाइट में बम होने की धमकी भरा संदेश मिला था। प्रोटोकॉल के तहत मामले की जानकारी सबसे पहले पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों को दी गई और फिर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
यह भी पढ़ें:क्या थी रतन टाटा की आखिरी ख्वाहिश? जानें वसीयत में किन्हें सौंपी गई इच्छा पूरी करने की जिम्मेदारी
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अपनाया सख्त रवैया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक हफ्ते में भारत से उड़ान भरने वाली 40 से ज्यादा फ्लाइटों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। ज्यादातर धमकियां इंटरनेशनल फ्लाइट्स को मिली हैं, जो जांच में झूठी साबित हुईं, लेकिन इस तरह की धमकियों से दहशत का माहौल बन जाता है। इसलिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अब सख्त रवैया अपना लिया है। फ्लाइट में बम होने की झूठी धमकी देने की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियम लागू करने की योजना मंत्रालय बना रहा है। इसके तहत धमकी देने वालों को नो-फ्लाई सूची में डालना भी शामिल है।
यह भी पढ़ें:Noel Tata टाटा ग्रुप में क्या भूमिका निभाएंगे? वे क्यों नहीं बन सकते कंपनी और ट्रस्ट दोनों के चेयरमैन