62 पैसेंजरों को जिंदा जलाने वाले विमान हादसे का असली सच आया सामने, प्लेन क्रैश का ताजा वीडियो डराने वाला
Brazil Plane Crash Inside Story: ब्राजील में बीते दिन भीषण विमान हादसा हुआ था। 15000 से ज्याद फीट की ऊंचाई से प्लेन अचानक नीचे गिर गया और जमीन से टकराकर ब्लास्ट हो गया। धमाका होते ही प्लेन में आग लग गई, जिसमें जिंदा जलकर प्लेन में सवार सभी लोग मारे गए। विमान हादसा ब्राजील के साओ पाउलो राज्य के विन्हेडो शहर में हुआ।
एयरलाइन वोएपास की यह फ्लाइट साओ पाउलो के इंटरनेशनल एयरपोर्ट ग्वारूलहोस पर लैंड होनी थी, लेकिन लैंडिंग से पहले हादसे का शिकार हो गई। फ्लाइट में 57 पैसेंजर्स और 4 क्रू मेंबर्स थे। वहीं प्लेन क्रैश का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। आज प्लेन क्रैश होने के बाद हादसास्थल के हालात दिखाने का वाला वीडियो वायरल हो रहा है। साथ ही हादसा होने की वजह भी एयरलाइन के सूत्रों द्वारा बताई गई है।
#Brazil: Plane crashes in Sao Paulo state, killing all on board.
According to the Brazilian regional airline, 57 passengers and four crew members boarded the plane. #Brazilplanecrash https://t.co/09phmnCpup
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 10, 2024
हादसा होने का कारण इंजन में खराबी हो सकता
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एयरलाइन वोएपास के सूत्र बताते हैं कि PS-VPB प्लेन का रजिस्ट्रेशन नंबर ATR 72-500 है और यह प्लेन इंजन में खराबी आने के कारण क्रैश हुआ। हालांकि विमान हादसा होने का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन बताया जा रहा है कि वीडियो में प्लेन गोल-गोल घूमते हुए दिख रहा है। इसके बाद वह धड़ाम से रिहायशी इलाके में गिर जाता है।
क्रैश होने से पहले प्लेन का संपर्क ATC अधिकारियों से टूट गया था। प्लेन रडार पर भी नजर नहीं आ रहा था। वहीं प्लेन जिस घर से टकराकर जमीन पर गिरा, वह बुरी तरह डैमेज हो गया है। कॉन्डोमिनियम कॉम्प्लेक्स में रहने वाले लोगों ने प्लेन को गिरते देखा और फायर ब्रिगेड को बताया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर आकर एयरपोर्ट अधिकारियों और पुलिस को प्लेन क्रैश होने की सूचना दी।
This is the moment a passenger plane falls out of the sky in Brazil
pic.twitter.com/Q5XNvfn3U4— Science girl (@gunsnrosesgirl3) August 9, 2024
गिरते ही लगी आग में जलकर पिघल गया विमान
CNN की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लाइट के ट्रैकिंग डेटा से क्रैश होने के समय प्लेन की स्थिति का पता चला। रिकॉर्ड के मुताबिक, क्रैश से 2 मिनट पहले प्लेन की स्पीड कम हो गई थी। वह रुकने लगा था। प्लेन पहले करीब 17 हजार फीट की ऊंचाई पर था। अचानक वह 250 फीट नीचे आ गया। फिर अचानक 400 फीट ऊपर चला गया। इसके बाद अचानक से प्लेन 2000 फीट नीचे आ गया।
बैलेंस बिगड़ने के बाद प्लेन गोल-गोल घूमने लगा। गोल-गोल घूमते हुए प्लेन धड़ाम से जमीन पर गिर गया। लीगल मेडिकल इंस्टीट्यूट (IML) की टीमों ने मलबे से लोगों के जले हुए शव निकाले। ताजा वीडियो में विमान का पिघला हुआ मलबा देखा जा सकता है। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने हादसे की पुष्टि करते हुए शोक जताया और मृतकों के परिजनों से संवेदना जताई।
Voepass Flight 2283 crashed in Vinhedo, Brazil, carrying 62 people, including crew members, during its flight from Cascavel to São Paulo.#Brazil #planecrash #BREAKING pic.twitter.com/BSCB33THbn
— Pete James Peterson (@PJPNIG) August 9, 2024