38 लोग जिंदा जले, धू-धू कर जली बस; एक चूक ने कराया अग्निकांड, पढ़ें ब्राजील हादसे की Inside Story
Brazil Road Accident Inside Story: भारत में जहां राजस्थान के जयपुर में भीषण हादसे और अग्निकांड ने लोगों के दिल दहला दिए। वहीं ब्राजील में भी इतना ही दर्दनाक और वीभत्स हादसा हुआ। एक बस और ट्रक की टक्कर हुई। टक्कर होते ही बस ने आग पकड़ ली, जिससे देखते ही देखते पूरी बस को चपेट में ले लिया। एक कार भी बस से टकराई थी। हादसे में बस में सवार 38 लोगों की मौत हो गई। आग में झुलसने की वजह से उनकी जान गई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे का शिकार हुई बस में करीब 45 लोग सवार थे, जिनमें से 38 मारे गए और मृतकों में बस का ड्राइवर भी शामिल है। 4 लोग गंभीर घायल हैं और 3 को समय रहते सुरक्षित बस से उतार लिया गया था। हादसा मिनस गेरैस राज्य में टेओफिलो ओटोनी के पास BR-116 हाईवे पर हुआ। घायलों का उपचार टेओफिलो ओटोनी सरकारी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Accident between a bus and a truck on the BR-116 highway in Brazil leaves over 37 dead
The bus had more than 40 passengers. pic.twitter.com/dxPKLL1mTW
— Global Intel Watch (@WAffairsBlog) December 21, 2024
हादसाग्रस्त बस से टकराकर कार हुई चकनाचूर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस साओ पाउलो से रवाना हुई थी। हादसा भारतीय समयानुसार शनिवार अलसुबह करीब 4 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी। ट्रक भी अपनी स्पीड पर था, लेकिन अचानक बस का टायर फट गया। बस घिसटती हुई सड़क के बीचों-बीच आ गई। बस और ट्रक दोनों के ड्राइवर अपने वाहनों को कंट्रोल नहीं कर पाए। दोनों की आपस में टक्कर हो गई और धमाके के साथ बस में आग लग गई।
आग में झुलस रही सवारियों के चीखने चिल्लाने की आवाजें आने लगीं। जब बस घिसट रही थी तो एक कार भी बस से टकराकर चकनाचूर हो गई। हादसे को देखकर राहगीर भी चिल्लाने लगे। पुलिस को फोन करके बताया गया। लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन आग की विकराल लपटें देख कोई लोगों को बचाने की हिम्मत नहीं कर पाया। 3 लोग ही सुरक्षित उतारे जा सके। बस में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
A crash between a passenger bus and a truck killed 22 people on a highway in Minas Gerais, a state in southeastern Brazil.
A packed bus with 45 passengers blew a tire, causing the driver to lose control and collide with an oncoming truck carrying tiles. The bus burst into… pic.twitter.com/g3hPszBfpD
— Boar News (@PhamDuyHien9) December 21, 2024
हादसे पर राष्ट्रपति ने जताया शोक
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने हादसे पर शोक जताया। उन्होंने अपने X हैंडल पर लिखा कि टेओफिलो ओटोनी, मिनास गेरैस में हुए हादसे पर शोक व्यक्त करता हूं। हादसे में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिजनों से गहरी संवदेना है। जीवित बचे लोगों के ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।
फॉरेंसिंक इन्वेस्टिगेशन के बाद ही पता चल पाएगा कि असल में हादसा किस वजह से हुआ? ब्राजील ट्रांसपोर्ट मिनिस्टरी के रिकॉर्ड के अनुसार, साल 2024 में 10000 से ज्यादा लोग हादसों में जान गंवा चुके हैं। सितंबर 2024 में भी ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ियों से भरी बस पलट गई थी। हादसे में 3 लोग मारे गए थे।