Supreme Court को उड़ाने की कोशिश; ब्राजील में बम बांध इमारत में घुसने लगा था शख्स, फटने से मौत
Brazil Supreme Court in Danger: ब्राजील में देश की शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट को उड़ाने की कोशिश हुई है। एक शख्स सुसाइड बॉम्बर बन इमारत में घुसने की कोशिश कर रहा था, इस दौरान बम फट गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। बिल्डिंग के बाहर खड़ी उसकी कार में भी विस्फोट हुआ है। हमले की कोशिश होते देख ब्राजील पुलिस और सरकार में हड़कंप मच गया। आनन फानन में रोबोट के साथ बम निरोधक दस्ते को मौके पर तैनात किया गया। सुप्रीम कोर्ट का चप्पा-चप्पा खंगाला गया। हालांकि मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है, लेकिन पुलिस हमला करने की कोशिश के पीछे के कारण तलाशने में जुटी है। देश की सरकार ने पुलिस-स्थानीय प्रशासन से घटनाक्रम की जांच रिपोर्ट तलब कर ली है।
यह भी पढ़ें:‘भारत माता का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे’; हाईकोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस को क्यों लगाई फटकार?
ब्राजील में चल रही जी-20 सम्मेलन की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील की संघीय सरकार की तीनों शाखाओं की बिल्डिंग्स को जाने वाले चौराहे 'प्लाजा ऑफ़ द थ्री पॉवर्स' के पास कमांडो, भारी पुलिस बल और बम निरोधक दस्ता तैनात कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट पर हमला करने की कोशिश तब की गई, जब ब्राजील में जी20 सम्मेलन होने वाला है। सम्मेलन की तैयारियां आखिरी दौर में हैं। इस सम्मेलन में दुनियाभर के 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शिरकत करेंगे। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी ब्राजील की यात्रा पर आने वाले हैं, लेकिन इससे पहले इस तरह सुसाइड बॉम्बर बनकर देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट को उड़ाने की कोशिश करने से ब्राजील में तनाव का माहौल बना हुआ है। इसलिए देश की सरकार ने सेना-कमांडो को देशभर में तैनात कर दिया है।
यह भी पढ़ें:Video: बिछड़े दोस्तों की मुलाकात भावुक करेगी! 14 साल बाद मिले, पढ़ें अजब दोस्ती की खूबसूरत कहानी
शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास जारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमला करने की कोशिश बुधवार को की गई। एक के बाद दूसरा विस्फोट हुआ और फिर मौके से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। संदिग्ध व्यक्ति इमारत में कैसे घुसा? पता लगाने के लिए CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं। वहीं विस्फोट होते ही सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों को तुरंत रेस्क्यू करके कड़ी सुरक्षा के बीच उनके घर भेज दिया गया। जिले की उप-गवर्नर सेलिना लियो ने मामले की पुष्टि की और बताया कि एक व्यक्ति ने सुप्रीम कोर्ट में घुसने की कोशिश की। जब वह कैंपस में पहुंचा तो धमाके साथ उड़ गया। बाहर खड़ी कार में भी विस्फोट हुआ।
यह भी पढ़ें:China को बड़ा झटका! 5वीं पीढ़ी के नए लड़ाकू विमान J35 पर क्यों उठ रहे सवाल? जानें फाइटर जेट की खासियतें