whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

महिला सासंद को ड्रग्स देकर रातभर किया सेक्सुअल एसॉल्ट, अस्पताल की टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर दावा

Brittany Lauga Australian MP: महिलाओं के साथ बदसलूकी की घटनाए हर देश में आम है। मगर क्या आपने कभी किसी सांसद के यौन उत्पीड़न की कहानी सुनी है? ऑस्ट्रेलिया की एक महिला सांसद ने ड्र्ग्स देकर सेक्सुअल एसॉल्ट का आरोप लगाया है।
02:59 PM May 05, 2024 IST | Sakshi Pandey
महिला सासंद को ड्रग्स देकर रातभर किया सेक्सुअल एसॉल्ट  अस्पताल की टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर दावा

Brittany Lauga Australian MP: जनता को सुरक्षा का आश्वासन देने वाले सांसद खुद अपने की क्षेत्र में सुरक्षित नहीं है। 37 साल की महिला सांसद के साथ ऐसी ही एक दरिंदगी का मामला सामने आया है। सांसद के संसदीय क्षेत्र में नाइट आउट के दौरान पहले उन्हें ड्रग्स दिया गया और फिर सांसद का यौन उत्पीड़न हुआ। ये हैरान करने वाला मामला ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड का है।

सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

क्वींसलैंड के येप्पन से सांसद चुनी गई 37 वर्षीय ब्रिटानी लौगा ने अपनी आप बीती सुनाई तो सभी दंग रह गए। ब्रिटानी ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए हादसे का खुलासा किया है। ब्रिटानी ने बताया कि 27 अप्रैल की रात वो नाइट आउट के लिए बाहर निकली थीं। इस दौरान उन्हें नशीले पदार्थ दिए गए और उनका यौन उत्पीड़न भी हुआ। इसकी पुष्टी अगले दिन अस्पताल की रिपोर्ट में हुई, जिसके बाद ब्रिटानी ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस को सुनाई आपबीती

ब्रिटानी ने अपनी पोस्ट में लिखा, 28 अप्रैल की सुबह मैं येप्पन अस्पताल गई और फिर येप्पन पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवाई। अस्पताल में मिली रिपोर्ट में सामने आया कि मेरे शरीर में ऐसे ड्रग्स मौजूद थे, जिनका मैंने सेवन ही नहीं किया था। इसका मेरे शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मैंने अन्य महिलाओं से भी संपर्क किया है, जिन्हें शनिवार की रात नशीले पदार्थ दिए गए थे। ये किसी के साथ भी हो सकता है। कई महिलाओं ने मुझसे संपर्क किया कि उनके साथ भी शहर में ऐसी घटनाए हो चुकी हैं।

ऑस्ट्रेलिया की आवास मंत्री ने दिया बयान

क्वींसलैंड पुलिस का कहना है कि वो सांसद के साथ हुए हादसे की जांच कर रही है मगर पुलिस को शहर में ऐसा कोई मामला नहीं मिला है। हालांकि पुलिस ने लोगों ने जानकारी साझा करने की गुजारिश की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की आवास मंत्री मेघन ने भी घटना को काफी डरावना बताया है।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो