whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कौन थी गुरसिमरन कौर? 3 साल पहले जालंधर से गई थी कनाडा, बेकरी के ओवन में धधकती मिली बॉडी

World News in Hindi: पंजाबी मूल की एक लड़की की कनाडा में बॉडी मिलने का मामला उलझ गया है। अभी कनाडा पुलिस मौत की वजह का खुलासा नहीं कर पाई है। लड़की की लाश एक ओवन में मिली थी। लड़की 3 साल पहले अपनी मां के साथ कनाडा गई थी। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।
03:57 PM Oct 31, 2024 IST | Parmod chaudhary
कौन थी गुरसिमरन कौर  3 साल पहले जालंधर से गई थी कनाडा  बेकरी के ओवन में धधकती मिली बॉडी

World Latest News: कनाडा के हैलिफैक्स शहर में पंजाबी मूल की भारतीय लड़की की मौत का मामला उलझता जा रहा है। 19 साल की गुरसिमरन कौर 3 साल पहले अपनी मां के साथ कनाडा गई थी। स्थानीय पुलिस हर एंगल से जांच कर चुकी है, लेकिन अभी कोई क्लू नहीं मिला है। गुरसिमरन कैसे ओवन के अंदर गई, कैसे दर्दनाक मौत हुई? तमाम सवालों के जवाब पुलिस को खोजने हैं। वहीं, पता लगा है कि ओवन का आकार इतना बड़ा है कि इसको बाहर से बंद नहीं किया जा सकता। मृतका गुरसिमरन कौर मूल रूप से जालंधर शहर के सूरानुस्सी स्थित गुरु नानक नगर की रहने वाली थी। गुरसिमरन जिस वॉलमार्ट सुपरस्टोर में काम करती थी, उसी के वॉक-इन ओवन में उसकी जली बॉडी मिली।

Advertisement

यह भी पढ़ें:‘नेतन्याहू के बेडरूम तक पहुंच सकते हैं हमारे ड्रोन…’, हिजबुल्लाह की इजराइल को धमकी, जंग रोकने को दिया ये ऑफर

पुलिस के अनुसार बॉडी धधक रही थी। शनिवार शाम को पुलिस को सूचना मिली थी कि पूर्वी कनाडा में नोवा स्कोटिया के हैलिफैक्स शहर में लड़की की मौत हुई है। शहर के एक वॉलमार्ट के बेकरी विभाग में लड़की की बॉडी ओवन में मिली है। जिसके बाद जांच की गई थी। गुरसिमरन की मां भी साथ में जॉब करती थी। शनिवार को मां ने कई देर तक बेटी को स्टोर में नहीं देखा। जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की। बेटी का फोन भी बंद आ रहा था। इसके बाद मां ने स्टोर के ऑनसाइट एडमिन से संपर्क किया था। कुछ घंटे बाद बेटी की जली बॉडी ओवन में मिली। किसी ने मां को बताया था कि ओवन के अंदर अजीब रिसाव हो रहा है। इसके बाद शक होने पर इसे खोला गया था।

Advertisement

Advertisement

परिवार की मदद के लिए आगे आई ये संस्था

गोफंड मी नाम की संस्था ने मौत के बाद परिवार की मदद के लिए 67 हजार डॉलर (5634344 रुपये) की राशि जुटाई है। गुरसिमरन के पिता और भाई भारत में हैं। उनको कनाडा बुलाने की कोशिश जारी है। अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि गुरसिमरन की मौत हादसा है या कुछ और। हैलिफैक्स पुलिस के मुताबिक उनके आने से पहले बॉडी ओवन से निकाल ली गई थी। पुलिस जांच में जुटी है। स्टोर अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। स्टोर प्रबंधन का कहना है कि वे लोग जांच में पुलिस का सहयोग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-  पंजाब सरकार ने बदली School Timings,1 नवंबर से आदेश होंगे लागू

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो