whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सुचिर बालाजी ने क्यों उठाए थे OpenAI और ChatGPT पर सवाल? मां ने खोले चौंकाने वाले राज

World News in Hindi: अमेरिका में मृत मिले सुचिर बालाजी के मामले में उनकी मां ने चौंकाने वाले राज खोले हैं। मां ने बताया है कि चैटजीपीटी-पैरेट ओपन एआई पर उन्होंने क्यों सवाल उठाए थे? विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।
05:05 PM Dec 28, 2024 IST | Parmod chaudhary
सुचिर बालाजी ने क्यों उठाए थे openai और chatgpt पर सवाल  मां ने खोले चौंकाने वाले राज
Suchir Balaji (Photo-X)

World Latest News: ChatGPT-parent OpenAI के पूर्व शोधकर्ता ने अक्टूबर में कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि चैटजीपीटी कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन कर रही है। न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू के एक महीने बाद ही वे सैन फ्रांसिस्को स्थित फ्लैट में मृत मिले थे। साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि उनकी कंपनी एआई मॉडल को डेवलप करने के लिए इंटरनेट डाटा का गलत उपयोग कर सकती है। यह कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन है। गुरुवार को बिजनेस इनसाइडर के साथ एक साक्षात्कार में सुचिर बालाजी की मां पूर्णिमा रामाराव ने चौंकाने वाले राज खोले हैं। उन्होंने ChatGPT-parent OpenAI से क्यों इस्तीफा दिया था?

Advertisement

यह भी पढ़ें:साइको किलर दुल्हन, पति की हत्या कर संदूक में छिपा देती थी लाश, जानें कुरुक्षेत्र के इस केस को

मां ने आरोप लगाया कि कंपनी लगातार गलत फैसले ले रही थी। उनके बेटे का मानना था कि कंपनी की सोच अब गैर लाभकारी नीति से भटक चुकी है। कंपनी सिर्फ और सिर्फ अधिक से अधिक लाभ कमाने के लिए काम कर रही है। ओपनएआई की ओर से चैटजीपीटी लॉन्च किया गया था। जिसके बाद बेटा तनाव में रहने लगा था। बेटे को लगता था कि एआई का उपयोग मानवता के लिए सही नहीं है। ओपनएआई की नीतियां उनके बेटे के आदर्शों के खिलाफ थीं। जिसकी वजह से वह तनाव में आ गया था। दबाव के चलते उसने थक-हारकर अगस्त में रिजाइन कर दिया। मां के अनुसार बेटा शुरू से ही होशियार था।

Advertisement

Advertisement

शुरू से ही होनहार थे सुचिर

दो साल की उम्र में ही कठिन से कठिन शब्द बोलने लगा था। 11 साल की उम्र में कोड करना सीख गया था। सुचिर बालाजी ने महज 14 साल की उम्र में ही चिप डिजाइन पर साइंटिफिक लेटर लिख दिया था। 17 साल की उम्र में बेटे को knowledge sharing platform Quora में जॉब मिल गई थी। मां बताती है कि बेटा 5 साल की उम्र से ही असाधारण काम करने लगा था। वह गलतियां नहीं करता था। ओपनएआई से जुड़ने के बाद शुरू में बेटे ने काफी बेहतरीन काम किए। लेकिन बाद में कंपनी की नीतियों की वजह से उसका उत्साह कम हो गया।

यह भी पढ़ें:DSP मोहम्मद आदिल बिलाल कौन? पहली पोस्टिंग में लगे हत्या के आरोप, रोहतास में की 6 राउंड फायरिंग!

शुरुआत में सुचिर ने कंपनी के महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों पर काम किया था। लेकिन अगस्त में इस्तीफा देना काफी चौंकाने वाला फैसला था। जब बेटे ने साक्षात्कार दिया तो परिवार की चिंताएं बढ़ गई थीं। एक मां होने के नाते उन्होंने इंटरव्यू देने पर बेटे को डांटा भी था। मां ने कहा था कि इस तरह ओपन साक्षात्कार क्यों दिया? नाम और पहचान बताए बिना भी साक्षात्कार दिया जा सकता था। लेकिन सुचिर ने मां को भरोसा दिया था कि वे लोग उनकी बातों को समझते हैं। अब मां का मानना है कि बेटा कॉरपोरेट कल्चर को नजदीक से समझ नहीं पाया। 21 नवंबर को ही उसने अपना 26वां जन्मदिन मनाया था।

मां ने मौत पर उठाए सवाल

अगले दिन पापा और मम्मी से बात हुई थी, तब वह काफी खुश दिख रहा था। कुछ ही दिन बाद सुचिर बालाजी की मौत की खबर आई। मां के अनुसार कई दिन से बेटे से संपर्क नहीं हो पाया था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अपार्टमेंट में पहुंची तो पता लगा कि बेटे ने सुसाइड किया है। लेकिन वे लोग इसे सही नहीं मानते। मां ने मौत पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर कुछ ही दिन में ऐसा क्या बदल गया था? मां के अनुसार उनको अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट की पूरी जानकारी नहीं दी गई है। रामाराव ने कहा कि वे अपने वकील के माध्यम से न्याय की मांग को लेकर याचिका दायर कर चुके हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो