आसमान में अचानक खिसक गई पायलट की सीट! नीचे गिरने लगा प्लेन, हलक में आई जान
Chili Airlines Boeing Plane Suddenly Dropped During Flight : चिली की एलएटीएएम (LATAM) एयरलाइंस का एक प्लेन बीते दिनों अजीब दुर्घटना का शिकार हो गया था। सिडनी से न्यूजीलैंड के ऑकलैंड जा रहे इस प्लेन के पायलट की सीट अचानक खिसक गई जिससे फ्लाइट का कंट्रोल उसके हाथ से बाहर हो गया। इस वजह से प्लेन अचानक नीचे गिरने लगा। एयरलाइन के अनुसार इस घटना में 50 लोग घायल हुए जिनमें से 13 को अस्पताल ले जाना पड़ा। बता दें कि यह अमेरिकी कंपनी बोइंग का 787 ड्रीमलाइनर प्लेन था।
A Boeing 787 Dreamliner flight took a terrifying plunge, injuring at least 50 people. A report shows the incident may have been caused by a mistake in the cockpit, and now the company is urging airlines that fly the aircraft to ensure switches on the pilot's seat are covered. pic.twitter.com/3DcMLgqzoV
— CBS Evening News (@CBSEveningNews) March 15, 2024
जानकारी के अनुसार जब यह घटना हुई तब जिन लोगों ने सीटबेल्ट नहीं लगा रखी थी वह अपनी सीट से उछल गए और केबिन की सीलिंग आदि से उनके सिर टकरा गए। हालांकि, विमान की लैंडिंग ऑकलैंड एयरपोर्ट पर ही हुई। इसे लेकर एयरलाइन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उड़ान के दौरान एक तकनीकी खामी आने की वजह से ऐसा हुआ था। इस फ्लाइट में सफर करने वाले एक यात्री ने कहा कि प्लेन अचानक नीचे गिरने लगा। मैंने ऐसा कभी महसूस नहीं किया था। लोग अपनी सीट से उछलकर प्लेन की छत से टकरा रहे थे।
गलती से दब गया था स्विच
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार इस घटना की शुरुआती जांच में पता चला है कि एक फ्लाइट अटेंडेंट कॉकपिट में खाना सर्व कर रहा था। इस दौरान उससे गलती से पायलट की सीट के पीछे एक बटन दब गया। इसी वजह से विमान अचानक नीचे की ओर गिरने लगा था। अब इस मामले के बाद बोइंग ने एयरलाइंस से कहा है कि वह पायलट की सीट जरूर चेक करें और सुनिश्चित करें कि ऐसे स्विच सुरक्षित तरीके से कवर हैं। जब भी एयरलाइंस अपने 787 प्लेंस का मेनटेनेंस करें तो इसकी मोटराइज्ड कॉकपिट सीट्स का निरीक्षण जरूर करें।
50 passengers wounded on a Boeing 787 Dreamliner after it nosedived on the way from Australia to Chile.
The pilot told passenger Brian Jokat:
“I lost control of the plane, the gauges just went blank, they malfunctioned”
Via @CollinRugg & @ErinBurnett pic.twitter.com/eS6SC1QaXQ
— Visegrád 24 (@visegrad24) March 12, 2024
हलक में अटक गई थी जान
इस फ्लाइट में सवार यात्रियों ने बताया कि जब प्लेन बिना किसी चेतावनी के अचानक ही नीचे की ओर गिरने लगा तो जिन लोगों ने सीटबेल्ट नहीं पहनी थी वह अपनी सीट से उछल गए थे। कई लोग केबिन की सीलिंग आदि से टकरा गए थे। बता दें कि बोइंग का ड्रीमलाइनर 787 प्लेन दो आइल वाला है जिसे कंपनी ने साल 2011 में पेश किया था। इस प्लेन का इस्तेमाल आम तौर पर लंबी दूरी की इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए किया जाता है। चिली की एलएटीएएम एयरलाइंस में बोइंग के प्लेन का जो वर्जन है वह एक बार में लगभग 300 यात्रियों को ले जा सकता है।
🇺🇸 FAA Reacts to Terrifying Boeing 787 Dive Injuring 50
Boeing's skies are stormier this year, prompting FAA action.
An expert team is set to examine the Boeing 787 Dreamliner's safety protocols after a LATAM Airlines scare sent passengers flying, injuring over 50.
Boeing… pic.twitter.com/i2WQ9lIYRR
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) March 15, 2024
इस पर बोइंग ने क्या कहा?
बोइंग ने एयरलाइन से इसके इंस्ट्रक्शन मैनुअल का इस्तेमाल करने की सलाह दी है जिसमें बताया गया है कि सीट को मूव करने वाली मोटर्स को किस तरह डिसेबल किया जाता है। हालांकि, कंपनी ने अपनी इस सलाह को 'एहतियाती उपाय' के तौर पर बताया है। इसने अपनी सलाह को चिली की एयरलाइंस के प्लेन में हुई घटना से नहीं जोड़ा है। वहीं, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि बोइंग का मेमो इसी घटना को लेकर जारी किया गया है। इसने कहा कि एक्सपर्ट्स का एक पैनल एयरलाइंस के लिए बोइंग के संदेश की समीक्षा करने का काम कर रहा है।
ये भी पढ़ें: 25 हजार फीट ऊंचाई पर उड़ान भर रहे प्लेन पर गिरी थी बिजली! देखिए वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें: टेकऑफ के तुरंत बाद गिर गया प्लेन का टायर, 235 यात्रियों को लेकर जा रहा था जापान
ये भी पढ़ें: 16000 फीट ऊंचाई, 250KM स्पीड, 2 टुकड़े हो गया जहाज, जिंदा जल गए थे 124 लोग