whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

चीन में अनोखी सेल: पुरानी चीजों की तरह Boss और Managers को बेच रहे युवा एम्प्लॉई, जानें क्यों?

China Unique Sale News: आपने देखा होगा कि ऑनलाइन पुरानी और नई चीजों की खरीद हो सकती है। लेकिन कभी बॉस और मैनेजर्स की भी खरीद फरोख्त होगी? ये आपने सपने में भी नहीं सोचा होगा। लेकिन जुगाड़ के तौर पर पहचाने जाने वाले चीन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक अनोखा ट्रेंड चल रहा है।
08:00 PM Jul 07, 2024 IST | Parmod chaudhary
चीन में अनोखी सेल  पुरानी चीजों की तरह boss और managers को बेच रहे युवा एम्प्लॉई  जानें क्यों

China Unique Sale: हर आदमी चाहता है कि उसे अच्छी नौकरी मिले, जहां नौकरी करता हो, वहां अच्छी सैलरी के साथ शानदार सुविधाएं मिले। सभी लोग चाहते हैं कि उसे बॉस अच्छा मिले। अगर बॉस अच्छा नहीं होगा तो सैलरी कितनी भी अधिक क्यों न हो। ऑफिस का माहौल खराब होने के बाद आप कभी न कभी नौकरी को अलविदा कह देंगे। क्योंकि माना जाता है कि अगर बॉस ठीक नहीं है तो काम का माहौल नहीं बनेगा। सोशल मीडिया और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर अक्सर बॉस और कर्मचारी के झगड़े के किस्से सामने आते हैं। चीन में इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड चल रहा है। जिसके बाद हर कोई हैरान है।

Advertisement

जियानयू नामक प्लेटफॉर्म पर हो रही सेल

मामला कुछ युवा कर्मचारियों से जुड़ा है। जिन्होंने अपने बॉस और सहकर्मियों को सेकंड हैंड सामान खरीद-बेच करने वाले एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए लिस्ट किया है। नौकरियों को बेचने का ऐलान भी इस प्लेटफॉर्म पर किया गया है। एक चीनी रिपोर्ट के मुताबिक कुछ युवा एम्प्लॉई अपने मैनेजर्स और नौकरियों को जिस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेच रहे हैं, उसका नाम जियानयू है। इसका स्वामित्व चीन की फेमस कंपनी अलीबाबा के पास है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए ही सेकंड हैंड सामान खरीदा और बेचा जाता है। माना जा रहा है कि चीनी ऐसा काम नौकरी के दौरान होने वाले काम के बोझ और तनाव को कम करने के लिए कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:धरती की ओर तेजी से आ रहा विशाल Asteroid, 65000 Km प्रतिघंटा रफ्तार, NASA ने जारी की वॉर्निंग

Advertisement

इस साइट पर नौकरियां भी बिक रहीं का टैग लगाया गया है। ‘घृणा करने वाले सहकर्मी’, ‘परेशान करने वाला बॉस’ और ‘बेकार नौकरी’ वालों को लिस्ट किया गया है। इनके लिए 4 से लेकर 9 लाख रुपये तक कीमतें ऑनलाइन रखी गई हैं। एक एम्प्लॉई अपनी नौकरी को 90 हजार रुपये में बेचने की बात कर रहा है। उसने कहा कि प्रति माह 30 हजार रुपये सैलरी मिलती है। उसे 90 हजार रुपये देकर खरीदार 3 महीने में अपनी इनवेस्ट की गई राशि को वापस पा सकते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें:क्या है साउथ कोरिया की डिश Kimchi? जिसे खाकर 1000 लोग पड़ गए बीमार

वह सुबह जल्दी उठने में आलस दिखाता है। इसलिए अपनी नौकरी को ऑनलाइन बेचने के लिए डाला है। इसी तरह दूसरा यूजर जियानयू पर 45 हजार में अपनी नौकरी बेचने की बात कर रहा है। लोग चीनियों के इस तरह तनाव दूर करने के तरीकों से हैरान दिख रहे हैं। मजेदार तरीकों की काफी चर्चा सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो