चीन ने क्यों लगाए Toilets पर Timers? टूरिस्ट्स की प्राइवेसी पर भी ड्रैगन की नजर!
China Install Timer On Toilets: चीन हमेशा ही अपने लोगों की प्राइवेसी पर नजर रखने के लिए बदनाम रहा है। लोगों के ऊपर मनमाने फैसले थोपना ड्रैगन की पुरानी आदत रही है। इसी कड़ी में एक और विवादित फैसला ड्रैगन ने ले लिया है। अब चीन में पब्लिक टॉयलेट्स पर टाइमर इंस्टॉल किए गए हैं। सोशल मीडिया पर लगातार इसका विरोध हो रहा है। टाइमर से यह पता लगेगा कि शौचालय के अंदर कौई है या नहीं? अगर टॉयलेट खाली होगा, तो ग्रीन लाइट जलेगी। इससे नॉक कर पता करने की जरूरत नहीं होगी कि अंदर कौन है?
जो वीडियो और फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हैं, वह यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल युंगांग बौद्ध ग्रोटोज के बताए जा रहे हैं। चीन के युंगांग में 1500 साल पुरानी लगभग 51 हजार प्रतिमाएं मौजूद हैं, जो 252 गुफाओं में स्थापित की गई हैं। पिछले साल की बात करें, तो यहां लगभग 30 लाख से अधिक पर्यटक आए थे। इसी जगह पर बनाए गए शौचालयों में टाइमर लगाए जाने की बात सामने आई है। हर टॉयलेट में अलग डिजिटल टाइमर लगाया गया है। जो बताता है कि अंदर कोई है या नहीं? यह टाइमर अंदर से कुंडी लगा लेने के बाद पूरी टाइम काउंट करता है। जिससे पता लग जाता है कि अंदर गया व्यक्ति कितनी देर से टॉयलेट में है।
Hurry up, there's a toilet timer in China
Digital timers show how long you are sitting on the toilet at the Unesco world heritage Yungang Grottoes in Datong city of Shanxi Province in China.#travel #nature #travelgram #wanderlust #FREENBECKYAT9ENT #adventure #travelblogger pic.twitter.com/G8FD9rAMUz
— SHORT TRIPS (@short_tripps) June 12, 2024
टॉयलेट खाली है तो आएगा ग्रीन मैसेज
इसके बाद जैसे ही टॉयलेट खाली होगी, तो एलईडी स्क्रीन पर ग्रीन मैसेज आएगा कि टॉयलेट खाली है। कई यूजर्स की ओर से तीखे कमेंट वायरल वीडियो पर दिए जा रहे हैं। कुछ लोगों ने मजाकिया लहजे में कमेंट किए हैं। इन लोगों का कहना है कि अच्छा है, अब लोग अंदर बैठकर मोबाइल का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। कई यूजर्स ने इसका विरोध जताया है। यूजर्स ने कहा है कि पर्यटक स्थल कोई कार्यालय नहीं है। जिसकी निगरानी की जरूरत पड़े। वास्तव में यह काफी गलत तरह का प्रयोग है। टाइमर लगाने से बेहतर था कि अधिक शौचालय बनाए जाते।
यह भी पढ़ें:Sex Abuse से लेकर Drug Use तक, Elon Musk के खिलाफ लगे 5 चौंकाने वाले आरोप
हालांकि टाइमर लगाकर कोई टाइम लिमिट तय नहीं की गई है। ये टाइमर वहां लगाए गए हैं, जहां आगंतुकों की तादाद बढ़ रही है। इससे यह जरूर पता लग जाता है कि कितनी देर पहले दरवाजा लॉक किया गया, कितनी देर में खुल जाएगा? न ही लोगों को लाइन में लगना पड़ता है। सही जानकारी मिल जाती है।
Your time is counted!
Timers have been installed in the women's toilets in the Yungang Grottoes scenic area in Shanxi, China.
It is said that this is a way to cope with the increasing number of visitors to the Yungang Grottoes and the fact that the toilets in the scenic area… pic.twitter.com/TBs5htrLrQ
— Inconvenient Truths by Jennifer Zeng (@jenniferzeng97) June 9, 2024