whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पेट्रोल में डूबी महिला एक्टिविस्ट, साथियों ने लगाई आग! UN ऑफिस के बाहर मचा भयंकर बवाल

World News: इंटरनेशनल मैरिटाइम ऑर्गेनाइजेशन के दफ्तर के बाहर क्लाइमेट एक्टिविस्टों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि IMO महासागरीय जीवन के खतरे में होने की बात करती है लेकिन क्लाइमेट चेंज को रोकने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं करती है।
02:46 PM Oct 05, 2024 IST | Nandlal Sharma
पेट्रोल में डूबी महिला एक्टिविस्ट  साथियों ने लगाई आग  un ऑफिस के बाहर मचा भयंकर बवाल
इंटरनेशनल मैरिटाइम ऑर्गेनाइजेशन के बाहर प्रदर्शन करते क्लाइमेट एक्टिविस्ट। फोटोः @oceanrebellion

World News: लंदन में 5 अक्टूबर को एक क्लाइमेट एक्टिविस्ट ने खुद को तेल और गैस में डुबो दिया, जबकि उसके साथियों ने आग लगा दी। ये सारा घटनाक्रम एक प्रोटेस्ट का हिस्सा था, जो पांच अक्टूबर को इंटरनेशनल मैरिटाइम ऑर्गेनाइजेशन के दफ्तर के बाहर देखा गया। दरअसल क्लाइमेट एक्टिविस्ट लिक्विड नैचुरल गैस के समुद्र पर पड़ने वाले प्रभाव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इंटरनेशनल मैरिटाइम ऑर्गेनाइजेशन दुनिया भर में मैरिटाइम ट्रांसपोर्ट को रेगुलेट करता है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 162 की रफ्तार वाली तूफानी हवाएं, 5 फीट ऊंची समुद्री लहरें; टाइफून क्रैथॉन ने ताइवान में कैसे मचाई तबाही?

ओसियन रेबेलियन ग्रुप के सदस्यों ने इंटरनेशनल मैरिटाइम ऑर्गेनाइजेशन के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एक महिला ओशियन गॉडेस (समुद्र की देवी) की वेशभूषा में नजर आई, जिसने खुद के शरीर पर जाल लपेट रखा था। उसके सिर पर एक कटोरा था, जिसमें उसके साथियों ने फेक ब्लैक ऑयल उड़ेल दिया। पूरा फेक ऑयल उसके चेहरे पर फैल गया, ये एक ऐसा सीन था, जिससे लग रहा था कि समुद्र की देवी तेल में डूब रही है। महिला एक्टिविस्ट के साथ मौजूद लोगों ने अपने चेहरे पर गैस मास्क पहन रखा था और पेट्रोल पंप को आग के हवाले करने का सांकेतिक दृश्य पैदा कर रहे थे।

Advertisement

Advertisement

इंटरनेशनल मैरिटाइम ऑर्गेनाइजेशन पर लगाया ये आरोप

ये प्रोटेस्ट उस दिन हुआ, जब इंटरनेशनल मैरिटाइम ऑर्गेनाइजेशन की मरीन एनवॉयरमेंट प्रोटेक्शन कमिटी समुद्री जहाजों से ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कटौती पर चर्चा करने वाली थी। ओशिएन रेबेलियन अभियान के एक्टिविस्टों ने कहा कि एजेंसी जीवाश्म ईंधन उद्योग को मैनिपुलेट कर रही है। एजेंसी कहती है कि महासागर खतरे में हैं और उन्हें बचाने के लिए कुछ नहीं करती है।

ये भी पढ़ेंः अकेले एस्टेरॉयड ने नहीं किया था डायनासोर का सफाया, 6 करोड़ साल पहले धरती पर कैसे मची थी तबाही?

एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में ओशियन रेबेलियन ने कहा कि महासागर की देवी पोसिडॉन, हमारे समुद्रों की रक्षा के लिए यहां मौजूद हैं! वह एलएनजी को लेकर इंटरनेशनल मैरिटाइम ऑर्गेनाइजेशन के झूठ के खिलाफ उठ खड़ी हुई हैं। हम क्लाइमेट को लेकर ठोस उपाय चाहते हैं।

ओशियन रेबेलियन ने कहा कि एलएनजी से चलने वाले जहाज मीथेन उत्सर्जित करते हैं और यह सागरीय जैविक तंत्र के लिए घातक है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो