मार्निंग मीटिंग में कंपनी के डायरेक्टर को मारा चाकू, एक घंटे में पकड़ा गया आरोपी
World News in Hindi: अमेरिका के मिशिगन से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कर्मचारी ने कंपनी के डायरेक्टर पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में कंपनी के डायरेक्टर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को अरेस्ट कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
मामले में पुलिस ने बताया कि नाथन महोनी नामक एक शख्स मंगलवार की सुबह एंडरसन एक्सप्रेस नामक कंपनी के ऑफिस में घुसा और कंपनी के डायरेक्टर पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी कर्मचारी वहां से फरार हो गया। पुलिस ने घटना को अंजाम देने के एक घंटे के भीतर आरोपी को अरेस्ट कर लिया।
ये भी पढ़ेंः ‘महिलाएं फूल हैं, नौकरानियां नहीं’, सर्वोच्च लीडर खामेनेई बोले- ईरान अधिकारों पर अकुंश लगा रहा
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार चाकू डायरेक्टर एरिक डेंसलो को पसलियों के ठीक नीचे उनके दाहिने हिस्से पर लगा। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि घटना के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। उन्हें ठीक होने में कुछ समय लग सकता है। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार महोनी को बुधवार सुबह कोर्ट में पेश किया गया, जहां उस पर हत्या के इरादे से हमला करने और पुलिस अधिकारी को चकमा देकर भागने का आरोप लगाया गया है। ऐसे में अगर वह दोषी पाया जाता है तो उसे आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।
फिलहाल पुलिस महोनी के संबंध में और जानकारी जुटा रही है। वहीं कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि महोनी शांत स्वभाव का था उसने कपंनी में केवल दो सप्ताह तक काम किया था। ऐसे में पुलिस उसके चाकू मारने की घटना से हैरान है।
ये भी पढ़ेंः प्लेन क्रैश का दहशत भरा वीडियो, अर्जेंटीना में 30000 फीट ऊंचाई से गिरा, जमीन से टकराते ही धमाका और भड़की आग